trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12701137
Home >>उदयपुर

Rajasthan News: गणगौर पूजा के दौरान आग लगने से झुलसीं पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, अहमदाबाद रेफर

Rajasthan News: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास गणगौर पूजा के दौरान दीपक से चुन्नी में आग लगने से झुलस गईं. उन्हें उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए अहमदाबाद रेफर कर दिया गया. परिवार के लोगों और नौकर ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
Former Union Minister Girija Vyas
Former Union Minister Girija Vyas
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 31, 2025, 05:17 PM IST
Share

Rajasthan News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास आरती के दौरान दुर्घटनावश झुलस गईं. घटना के समय वे गणगौर का पूजन कर रही थीं, जब अचानक उनकी चुन्नी ने आग पकड़ ली. यह हादसा तब हुआ जब दीपक जल रहा था और चुन्नी नीचे की ओर झुक जाने से उसमें आग लग गई. इस दौरान घर में काम करने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक इलाज के लिए उन्हें उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए अहमदाबाद रेफर कर दिया गया.

गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने बताया कि वे फार्म हाउस पर थे और घटना की सूचना मिलने पर तुरंत घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि उनकी बहन पूजा करते समय आग की चपेट में आ गई थी. वहीं, बहू हितांशी शर्मा ने बताया कि पूजा के बाद सभी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए थे. तभी दीपक से चुन्नी ने आग पकड़ ली. हितांशी, उनके पति और घर के नौकर बसंत ने गिरिजा व्यास को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की.

डॉ. गिरिजा व्यास कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वे कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं. इसके अलावा, वे दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. उनका राजनीतिक करियर लंबे समय से प्रभावशाली रहा है. 1985 से 1990 तक वे राजस्थान सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री रहीं. इसके बाद, 1991 में पहली बार सांसद बनीं. उदयपुर से तीन बार सांसद रह चुकीं गिरिजा व्यास ने 1996 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव जीता.

उन्होंने कांग्रेस में मीडिया प्रभारी, विचार विभाग की प्रमुख और कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस संदेश’ की एडिटर इन चीफ जैसी जिम्मेदारियां भी निभाई हैं. गिरिजा व्यास ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रिय रूप से काम किया है. वर्तमान में उनका इलाज अहमदाबाद में चल रहा है और उनके स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें- अब देश के किसी भी कोने में आप करा सकेंगे फ्री में इलाज, जानिए कैसे 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}