Udaipur Crime: उदयपुर जिले के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या करने के बाद भागते हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष वहां से भागते हुए नजर आ रहे थे. आसपास के लोगों ने बताया कि भागते युवक के हाथ खून से सने थे. मृतक युवक एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था और दोनों एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग का कार्य करते थे.
हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पारेरियां की मादड़ी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी. यहां 30 वर्षीय जितेंद्र मीणा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. हत्या के बाद आरोपी युवक और जितेंद्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला दोनों मौके से भाग गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
थानाधिकारी ने बताया कि जितेंद्र और डिंपल पिछले 5 महीनों से एक किराए के मकान में रह रहे थे. जितेंद्र एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर के रूप में काम करता था. घटना के दौरान, हमलावर अचानक कमरे में आया और जितेंद्र की पीठ पर चाकू से लगभग 6 बार हमला करके उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने इस वारदात को महज 3 मिनट में अंजाम दिया.