Rajasthan News: उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम (DST) और हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर उमरड़ा रोड स्थित कलड़वास रीको एरिया में संचालित इस फैक्ट्री में बड़े स्तर पर नकली घी तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और 1500 किलो विभिन्न नामी ब्रांड का नकली घी जब्त किया.
मशहूर ब्रांड्स के नाम पर धांधली
पुलिस जांच में सामने आया कि फैक्ट्री के बेसमेंट में 1 किलो और 15 किलो के टिन पैक किए जा रहे थे, जिन पर नोवा, सरस, कृष्णा और अमूल जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के नकली लेबल चिपकाए जाते थे. यह मिलावटी घी उदयपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था, जिससे आम जनता की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था.
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. चारों नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया, जिन्होंने घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे. कार्रवाई के दौरान उदयपुर एसपी योगेश गोयल स्वयं फैक्ट्री पहुंचे और नकली घी बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली.
8 महीनों से चल रहा था यह गोरखधंधा
पूछताछ में सामने आया कि इस फैक्ट्री का मालिक सलूंबर निवासी लोकेश जैन है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछले 8 महीनों से इस फैक्ट्री में नकली घी तैयार किया जा रहा था, खासतौर पर त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ने पर बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाता था.
इस तरह बनता था नकली घी
नकली घी तैयार करने के लिए 6 डिब्बे सोयाबीन तेल, 5 डिब्बे वनस्पति और 1 डिब्बा असली घी को मिलाया जाता था. इसमें एक ढक्कन एसेंस डालकर इसे असली जैसा बनाया जाता था. 15 किलो का टिन बनाने में 3000 से 3500 रुपए का खर्च आता, जिसे बाजार में 4500 से 5000 रुपए में बेचा जाता था.
जांच जारी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. संभावना है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. खाद्य विभाग ने जब्त किए गए घी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. यदि घी में हानिकारक केमिकल्स पाए गए तो आरोपियों पर और भी कड़ी धाराओं में कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Udaipur News: जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यों और केंद्र का साझा प्रयास
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!