trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12617238
Home >>उदयपुर

Republic Day 2025: ड्रोन शो को देख रोमांचित हुए लोग, सीएम ने भी शो का उठाया लुफ्त, उदयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज

Republic Day 2025: पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम है. वहीं राजस्थान के उदयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज हुआ. इस समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी शिरकत की.  

Advertisement
Republic Day 2025: ड्रोन शो को देख रोमांचित हुए लोग, सीएम ने भी शो का उठाया लुफ्त, उदयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आगाज
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 26, 2025, 08:57 AM IST
Share

Republic Day 2025: उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह का आगाज हुआ. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया. कार्यक्रमों स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों दीं. वहीं ड्रोन शो, सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी और फूलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को स्कॉलर्स एरिया विद्यालय के बच्चों ने पुलिस बैण्ड की धुन पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर की.

कार्यक्रमों का आगाज ईश वंदना से किया गया. सेंट एंथोनी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर - 4 के बच्चों ने ईश वंदना की. इसके बाद केंद्रीय जेल के बंदियों के बैण्ड ग्रुप ने आगे भोर सुहानी... एवं वसुधैव कुटुम्बकम्, केसरिया बालम पधारो नी मेवाड़ गीतों पर शानदार प्रस्तुति दे कर सबका दिल जीत लिया.

सेंट पॉल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने मेवाड़ का गौरव-महाराणा प्रताप थीम के साथ योग की विभिन्न मुद्राएं दिखाकर सबको हैरान कर दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोतीमगरी से किया गया ड्रोन शो रहा. इसमें सैकड़ों रंगबिरंगी लाइट्स के माध्यम से आसमान में कई हैरान कर देने वाले नजारे दिखाए गए. वहीं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ड्रोन शो में लाइट्स के जरिए देशभक्ति और राष्ट्रीयता के भावों को प्रदर्शित किया गया.

ड्रोन शो के माध्यम से वेलकम उदयपुर, पन्नाधाय का बलिदान, मेवाड़ के आराध्य श्रीएकलिंगनाथ और श्रीनाथजी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, चित्तौड़गढ़ का विजय स्तम्भ, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राइजिंग राजस्थान समिट, हर घर खुशहाली एवं तिरंगे के साथ शुभकामनाएं दी गईं.

वहीं नेहरू पार्क से की गई भव्य आतिशबाजी भी लोगों को खूब पसंद आई. फतहसागर की पाल पर भारतीय सेना की ओर से सैन्य हथियारों को प्रदर्शित किया गया. लोगों में ये प्रदर्शनी देख देशभक्ति और जोश भरा. सेना की ओर से प्रदर्शनी में भीष्म टैंक, 130 एमएम आर्टिलरी गन, एके 47 सहित कई हथियार प्रदर्शित किए.

Read More
{}{}