Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर जिले में महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी में गुरुवार 16 जनवरी की सुबह एक प्रोफेसर ने अपने ऑफिस में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया. यह मामला प्रतापनगर थाना इलाके का है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ाई वाले बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार
प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नवीन चौधरी जिनकी उम्र 54 साल साल है, उन्होंने सुसाइड कर लिया है. वे एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (CTAE) के कम्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत थे.
हाजिरी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
प्रोफेसर नवीन चौधरी प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी सुबह करीब 9 बजे कॉलेज पहुंचे. हर दिन की तरह आज भी उन्होंने अपनी हाजिरी रजिस्टर में साइन किया और फिर ये कदम उठाया. आज उनका स्वभाव हल्का सा बदला हुआ दिखा, क्योंकि प्रतिदिन वह सभी स्टाफ से मुलाकात करते थे, लेकिन आज उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की.
काफी समय से बीमारी से थे परेशान
इस दौरान कॉलेज के HOD ने अपने स्टाफ से प्रोफेसर के बारे में पूछा.तो स्टाफ उन्हें बुलाने ऑफिस में गया, तो देखकर दंग रह गया. क्योंकि उनका कमरे के अंदर लटका हुआ शव मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को MB अस्पताल में रखवाकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसको लेकर प्रोफेसर तनाव में रहते थे.