Rajasthan News: उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र के घने जंगलों में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सोमवार देर रात भड़की इस आग ने अब तक करीब 50 हेक्टेयर वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. वन विभाग की टीम रातभर से आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हो रहा है.
औषधीय पौधों और वन्यजीवों को बड़ा नुकसान
आग झाड़ोल के आमझर महादेव, जवेरी, सरवन और मोहम्मद फलासिया के जंगलों में तेजी से फैल रही है. इस भीषण आग के कारण वन क्षेत्र में मौजूद कई औषधीय और दुर्लभ पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं. इसके अलावा, जंगल में रहने वाले जीव-जंतुओं को भी गंभीर खतरा है. कई छोटे वन्यजीव या तो आग में झुलस गए या फिर अपना बसेरा छोड़कर इधर-उधर भागने पर मजबूर हो गए हैं.
आग के कारणों का नहीं चला पता, जांच जारी
आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वन विभाग आग लगने के संभावित कारणों की जांच कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कई बार मानव लापरवाही के कारण भी जंगल में आग भड़क सकती है, जैसे कि जंगल में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट फेंकना या फिर अवैध लकड़ी कटाई के दौरान चिंगारी उठना.
प्रशासन अलर्ट, दमकल टीमें जुटीं
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीमें आग बुझाने में पूरी ताकत झोंक रही हैं. दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच चुका है, लेकिन घना जंगल और दुर्गम इलाका होने के कारण राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है. प्रशासन ने लोगों से जंगल में न जाने की अपील की है और कहा है कि स्थिति को जल्द नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Udaipur News: जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यों और केंद्र का साझा प्रयास
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!