trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12075701
Home >>उदयपुर

WhatsApp New Update: अब कोई भी लैपटॉप पर नहीं पढ़ पाएगा आपके 'सीक्रेट मैसेज', WhatsApp का ये शानदार फीचर हुआ रोलआउट

WhatsApp New Update: अब कोई भी लैपटॉप पर आपके 'सीक्रेट मैसेज' नहीं पढ़ पाएगा. WhatsApp का एक शानदार फीचर रोल आउट हो गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 27, 2024, 01:55 PM IST
Share

WhatsApp New Update: WhatsApp के पूरे दुनिया में कई यूजर्स हैं. ऐसे में WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाता है. ऐसा है एक फीचर WhatsApp ने रोल ऑउट किया है. इस फीचर की मदद से आप कम्प्यूटर  या लैपटॉप पर WhatsApp को लॉक कर सकते हैं. बताते हैं आपको आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

WhatsApp न्यू फीचर अपडेट

ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन वर्क करते हैं जिसमें लैपटॉप या कम्पयूटर की जरूरत पड़ती है. वहीं कुछ लोग लैपटॉप पर WhatsApp वेब को ओपन कर लेते हैं लेकिन अगर कुछ काम से उठाना पड़े तो WhatsApp एप ओपन ही रह जाती है और आपके मैसेज को कोई भी पढ़ सकता है. इसके लिए WhatsApp ने एक नया फीचर रोल आउट किया है.

WhatsApp अपडेट

सबसे पहले  WhatsApp वेब को लैपटॉप या कम्प्यूटर में ओपन करें.

इसे बाद सेटिंग्स में जाएं और यहां Privacy का ऑप्शन चुने.

नीचे आपको Screen Lock का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस पर क्लिक कर आपको एक पासवर्ड बनाना है.

जैसे ही आप पासवर्ड बना लेते हैं तो कहीं पर भी जाते समय WhatsApp Screen Lock करके जा सकते हैं.

ऐसे में आपको आपके सिस्टम को Screen Lock करने की जरूरत नहीं होगी और आपका  WhatsApp Screen Lock हो जाने से कोई भी आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा.
 

WhatsApp Screen Lock को ओपन करने के लिए यहां आपको वही पासवर्ड डालना होगा जो आपने बनाया है.

 

Read More
{}{}