trendingVideos12246718/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Alwar News: भयंकर गर्मी में हुआ चमत्कार! 20 फीट गहरे कुएं में अचानक आया पानी

Alwar News: कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम सालवाड़ी एवं सोखर ग्राम में वर्षों से सूखे पड़े दो कुआं में अचानक पानी आने से लोगों द्वारा देखने वालों की भारी भीड़ दोनों जगह पर स्थित कुओं पर लगी हुई है. इसकी जानकारी पहले चरवाहों को मिली इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामिणों को दी. इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई है कि अचानक कुएं का पानी कैसे आया. लोग इसे अंधविश्वास के तौर पर ईश्वरी चमत्कार मान रहे हैं. वहीं जलदाय विभाग के विशेषज्ञों से जब जानकारी चाहिए तो उन्होंने बताया कि अब नीचे जमीन में पानी तो है नहीं लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी पॉकेट के रूप में जमा होता रहता है और घर्षण या जमीन में कंपन होने के कारण पानी रिसता हुआ आसपास के कुआं में आ जाता है.

Alwar News: कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम सालवाड़ी एवं सोखर ग्राम में वर्षों से सूखे पड़े दो कुआं में अचानक पानी आने से लोगों द्वारा देखने वालों की भारी भीड़ दोनों जगह पर स्थित कुओं पर लगी हुई है

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More