trendingVideos12325322/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Rajasthan News: सीएम भजनलाल का नायक अवतार, बिना सुरक्षा प्रोटोकॉल के जायजा लेने पहुंचे

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिना कंट्रोल रूम में सूचित किए औचक निरिक्षण के लिए निकले. आज जन से जुड़ी जगहों का अवलोकन किया. पुलिस थाना, रैन बसेरा, अस्पताल का भी पहले ले चुके हैं जायजा. सीएम सेन्ट्रल पार्क, सिटी पार्क भी जाते रहे हैं. बस टर्मिनल 200फुट , वेस्ट वे हीरापुरा ,RUHS अस्पताल , सांगानेर में अतिक्रमण हटाने के पश्चात की स्थिति का अवलोकन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हैं एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी UDH टी रविकांत ,JDC मंजू राजपाल, एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह , एसीएस ट्रांसपोर्ट भी मौजूद.

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बिना कंट्रोल रूम में सूचित किए औचक निरिक्षण के लिए निकले. आज जन से जुड़ी जगहों का अवलोकन किया. पुलिस थाना, रैन बसेरा, अस्पताल का भी पहले ले चुके हैं जायजा. सीएम सेन्ट्रल पार्क, सिटी पार्क भी जाते रहे हैं. बस टर्मिनल 200फुट , वेस्ट वे हीरापुरा ,RUHS अस्पताल , सांगानेर में अतिक्रमण हटाने के पश्चात की स्थिति का अवलोकन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हैं एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी UDH टी रविकांत ,JDC मंजू राजपाल, एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह , एसीएस ट्रांसपोर्ट भी मौजूद.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More