trendingVideos12123503/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Jaipur News: RCA और खेल परिषद के बीच बढ़ रहा विवाद! जितेंद्र शर्मा को नियुक्त किया गया जांच अधिकारी

Jaipur latest News: राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन पर पूरी तरह खतरा मंडराने लगा है. खेल परिषद ने आरसीए पर कार्रवाई करने का पूरा मानस बना लिया है. वह जल्दी को RCA को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया जाएगा.खेल परिषद से RCA का MOU खत्म होने के बाद अब आरसीए का MOU रिन्यू होने के चांस नजर नहीं आ रहे. RCA का MOU 21 फरवरी 2024 को खत्म हो चुका है. इस MOU को रिन्यू करवाने के लिए RCA खेल परिषद को पत्र लिखा था और खेल परिषद ने इस पत्र को सरकार के पास मार्गदर्शन के लिए भिजवा दिया. लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

Jaipur latest News: राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन पर पूरी तरह खतरा मंडराने लगा है. खेल परिषद ने आरसीए पर कार्रवाई करने का पूरा मानस बना लिया है. वह जल्दी को RCA को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया जाएगा.खेल परिषद से RCA का MOU खत्म होने के बाद अब आरसीए का MOU रिन्यू होने के चांस नजर नहीं आ रहे.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More