Sikar News, Khatu Shyam Baba: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित विश्वविख्यात बाबा श्याम का विराट वार्षिक लक्खी मेले में भक्त हाथों में केसरियां निशान ले श्याम के मस्ताने बाबा के दरबार की ओर नाचते गाते बाबा की भक्ति में मग्न हो बढ़े चले आ रहे हैं. श्याम श्रद्धालु भूख प्यास से बेखबर बस एक ही धुन में अपने आराध्य देव की एक झलक पाने की आस में खाटूधाम की और चले आ रहे थे।हाथों में केसरियां निशान, जुबां पर श्याम का नाम,मन में सिर्फ और सिर्फ बाबा के दर्शन की ललक,कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है विश्व विख्यात खाटूधाम में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेलें में. श्याम भक्त अपने आराध्य के दर्शन पाने को बेताब नजर आ रहे है। श्याम भक्तों का हुजूम मंदिर में उमड़ रहा है और श्याम भक्तों ने बाबा श्याम का दीदार कर मन्नत मांग रहे है।बाबा श्याम के दरबार में कोलकाता, मुम्बई,दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, अहमदाबाद, छत्तीसगढ़,असम, बिहार, पंजाब सहित देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. देखिए वीडियो-
Sikar News, Khatu Shyam Baba: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में स्थित विश्वविख्यात बाबा श्याम का विराट वार्षिक लक्खी मेले में भक्त हाथों में केसरियां निशान ले श्याम के मस्ताने बाबा के दरबार की ओर नाचते गाते बाबा की भक्ति में मग्न हो बढ़े चले आ रहे हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos