trendingVideos12389711/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Panther Video: 'स्री 2' मूवी की "तमन्ना भाटिया" की तरह कमर लचका कर दीवार पर चलता दिखा पैंथर, वीडियो वायरल

Panther Video: करौली में नवल सागर के पास रात 11:30 बजे आबादी क्षेत्र में पैंथर नजर आया. बाईपास की दीवार पर घूमता हुआ नजर आया. पैंथर को देख वाहनों की कतारें लग गई. लोगों की भीड़ को देखकर पैंथर जंगल की तरफ भाग गया. क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में रात्रि के समय कई बार पैंथर नजर आ चुका है. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

Panther Video: करौली में नवल सागर के पास रात 11:30 बजे आबादी क्षेत्र में पैंथर नजर आया. बाईपास की दीवार पर घूमता हुआ नजर आया. पैंथर को देख वाहनों की कतारें लग गई. लोगों की भीड़ को देखकर पैंथर जंगल की तरफ भाग गया. क्षेत्र में रात्रि के समय कई बार पैंथर नजर आ चुका है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More