Rajasthan Crime: फलोदी के नागौर रोड क्षेत्र स्थित नारी कलेक्शन शोरूम में बैठी अनामिका विश्नोई को उसके ही पति महीराम द्वारा गोली मारने के घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी पति महीराम बिश्नोई शोरूम में प्रवेश करता है और सामने काउंटर पर बैठी अपनी पत्नी को गोली मारता दिखाई पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पति महीराम की तलाश में जुटी है. कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि शोरूम से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभिन्न थानों में इसकी सूचना दे दी गई है. साथ ही अलग-अलग टीम में बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. देखिए वीडियो-
Rajasthan Crime Phalodi Husband shot and killed his wife: फलोदी के नागौर रोड क्षेत्र स्थित नारी कलेक्शन शोरूम में बैठी अनामिका विश्नोई को उसके ही पति महीराम द्वारा गोली मारने के घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. देखिए वीडियो-