Rajasthan Crime News: झुंझुनूं के नवलगढ़ कस्बे में 23 व 24 मई की दरमियान रात को बंशीधर सैनी के मकान में हुई करीब 30 लाख रूपए के गहनों की चोरी मामले में आज तड़के नया और अजीब वाक्या हुआ. जब परिवार के लोगों को मकान की बालकनी में उनके घर से तीन दिन पहले चुराया गया बैग और कुछ ज्वैलरी मिली. दरअसल तड़के करीब चार बजे बाइक पर आया चोर पीड़ित के मकान में एक बैग फेंककर भाग गया. परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मौजूदगी में जब परिवार के सदस्यों ने गहनों को संभाला तो उसमें काफी सारे गहनें नहीं मिले. जिसके बाद परिवार के लोगों ने बताया कि चोरों ने जो गहने चुराए थे. उसमें से सिर्फ सोने के 20 प्रतिशत तथा चांदी के केवल 30 प्रतिशत के करीब गहनें ही वापिस फेंककर गए है. देखिए वीडियो-
Rajasthan Crime News: झुंझुनूं के नवलगढ़ कस्बे में 23 व 24 मई की दरमियान रात को बंशीधर सैनी के मकान में हुई करीब 30 लाख रूपए के गहनों की चोरी मामले में आज तड़के नया और अजीब वाक्या हुआ. जब परिवार के लोगों को मकान की बालकनी में उनके घर से तीन दिन पहले चुराया गया बैग और कुछ ज्वैलरी मिली.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos