Rajasthan Panther News: बानसूर के गांव देवशन में लेपर्ड (बघेरा) की गतिविधियों से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। लेपर्ड के पशुओं के बाड़े में घुसकर आये दिन शिकार करने की कोशिशों के कारण लोग अपने पशुओं की निगरानी में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लगभग छ: महीनों से गांव के बीच स्थित पहाड़ी में दो से तीन लेपर्ड देखे जा रहे हैं, जिन्होंने कई बार पशुओं का शिकार किया है, हालांकि वन विभाग को सूचित कर दिया गया है, प्रशासन रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा है, देखें वीडियो
Panic due to leopard movement: लेपर्ड के पशुओं के बाड़े में घुसकर आये दिन शिकार करने की कोशिशों के कारण लोग अपने पशुओं की निगरानी में लगे हुए हैं