Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार तपमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, फतेहपुर में आज का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज, बीते दिन की बजाय आज 3.5 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, कई इलाकों में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी भी रही कम, सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों और अलाव कर लिया सहारा.. आईएमडी के मुताबिक, आज जयपुर में न्यूनतम तापमान 7°C और अधिकतम 23°C रहेगा
Effect of cold wave in 7 districts including Alwar jaipur: राजस्थान में लगातार तपमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, फतेहपुर में आज का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज, बीते दिन की बजाय आज 3.5 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान