trendingVideos12171549/india/rajasthan/rajasthan
Videos

Chomu News: होली से पहले ये कैसा मजाक, रात को बनाई सड़क सुबह ही उखड़ गई

Chomu News: जयपुर जिले के चौमूं उपखंड के नांगल कोजू गांव में देर रात को बनी सड़क सुबह होते ही उखड़ गई. उखड़ी हुई सड़क देखकर ग्रामीणों ने सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब 16 लख रुपए की लागत से 400 मीटर लंबी सड़क का डामरीकरण किया गया है. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया है. वहीं सड़क को दोबारा निर्माण करने की मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर सहायक अभियंता दीपक कुण्डरवाल ने कहा की सड़क बनने के बाद सेट होने में 3 दिन का वक्त लगता है. देखिए वीडियो-

Chomu News: जयपुर जिले के चौमूं उपखंड के नांगल कोजू गांव में देर रात को बनी सड़क सुबह होते ही उखड़ गई. उखड़ी हुई सड़क देखकर ग्रामीणों ने सुबह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब 16 लख रुपए की लागत से 400 मीटर लंबी सड़क का डामरीकरण किया गया है. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाया है. वहीं सड़क को दोबारा निर्माण करने की मांग की है. इस पूरे मामले को लेकर सहायक अभियंता दीपक कुण्डरवाल ने कहा की सड़क बनने के बाद सेट होने में 3 दिन का वक्त लगता है. देखिए वीडियो-

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More