कैला देवी मेला आज से शुरू, इस सराहनीय पहल की हो रही है चर्चा.

Manushri Bajpai
Mar 26, 2025

करौली में स्थित कैला देवी के फेमस लक्खी मेले का आज यानी 26 मार्च से आगाज हो गया है.

इस बार इस मेले में एक खास पहल की गई है.

इस में हर तरह की प्लाटिक और पॉलीथिन को पूरी तरह से बैन किया गया है.

26 मार्च से 11 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से भक्त आते हैं.

भक्तों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने 350 मेला स्पेशल बसें चलाई हैं.

मंदिर ट्रस्टीज ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी समेत अन्य धर्मशालाओं में निःशुल्क रहने व निःशुल्क की व्यवस्था की गई है.

वहीं मेले में सभी के पंखे एवं पेयजल के इंतजाम पूरे हैं.

400 सफाईकर्मी परिसर में 24 घंटे सफाई का काम करेंगे.

सीसीटीवी से हर तरफ पैनी नजर रखी जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story