trendingNow12850432
Hindi News >>देश
Advertisement

धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राजनाथ के रूम में मीटिंग, जयराम ने बताई कल की इनसाइड स्‍टोरी!

Jagdeep Dhankar Resigns: कहा तो ये जा रहा है कि सत्‍ता पक्ष के बड़े नेताओं को भी जगदीप धनखड़ के फैसले के बारे में पता नहीं था. सब कुछ बहुत अचानक और नाटकीय अंदाज में हुआ. 

धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद राजनाथ के रूम में मीटिंग, जयराम ने बताई कल की इनसाइड स्‍टोरी!
Atul Chaturvedi|Updated: Jul 22, 2025, 12:07 PM IST
Share

जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपति पद से इस्‍तीफा देने के बाद सभी हैरान हैं. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए इस्‍तीफा जरूर दिया लेकिन सोमवार को उनसे मिले ज्‍यादातर नेताओं का मानना है कि वो पूरी तरह फिट दिख रहे थे इसलिए उनके इस्‍तीफे से सभी हैरान रह गए हैं. कहा तो ये जा रहा है कि सत्‍ता पक्ष के बड़े नेताओं को भी उनके फैसले के बारे में पता नहीं था. सब कुछ बहुत अचानक और नाटकीय अंदाज में हुआ. 

सोमवार को हुए इस्‍तीफे के इस हैरतअंगेज घटनाक्रम के बाद मंगलवार को संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन वरिष्‍ठ बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चैंबर में हुई. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल मीटिंग में उपस्थित रहे. कहा जा रहा है कि जगदीप धनखड़े के इस्‍तीफे की पृष्‍ठभूमि में ये बैठक हुई. 

उधर धनखड़ के इस्‍तीफे के बाद विपक्ष का रुख सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश इस घटनाक्रम को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक से जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू की अनुपस्थिति से जोड़ते हुए दिखे. उन्‍होंने कहा कि सोमवार को राज्‍यसभा चेयरमैन के नेतृत्‍व में होने वाली बीएसी की बैठक से वरिष्‍ठ केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू 'जानबूझकर' नदारद रहे. 

BJP अभी तक अध्‍यक्ष खोज नहीं पाई, वीपी का इस्‍तीफा हो गया; होने वाला है बड़ा 'खेल'?

जयराम ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा कि बीएसी की पहली बैठक सोमवार को दोपहर 12:30 बजे बुलाई गई. उसमें नड्डा और रिजिजू दोनों ही मौजूद थे लेकिन शाम साढ़े चार बजे जब दोबारा धनखड़ ने मीटिंग बुलाई तो ये दोनों मंत्री जानबूझकर नहीं पहुंचे.   

जयराम ने कहा, 'कल 12:30 बजे जगदीप धनखड़ ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग बुलाई. उसमें सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत अधिकांश सदस्‍यों ने शिरकत की. उसके बाद ये मीटिंग फिर शाम साढ़े चार बजे बुलाई गई लेकिन नड्डा और रिजिजू नहीं आए. चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पहले ये निजीतौर पर बताया भी नहीं गया कि दोनों सीनियर मिनिस्‍टर नहीं आएंगे. उसके बाद चेयरमैन ने ये मीटिंग आज (22 जुलाई) को दोपहर एक बजे के लिए रि-शेड्यूल की.'

(इनपुट: एजेंसी ANI के साथ)

Read More
{}{}