DNA Analysis: राम रहीम फिर से जेल से बाहर आ गया है. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके बोल भी रहा है कि मैं फिर से श्रद्धालुओं की सेवा में हाजिर हूं. ऐसे में आज आपको सत्ता, शासन और VVIP कल्चर के गठजोड़ की मकडजाल के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं.
जब रेप और हत्या का आरोपी बार-बार बड़ी आसानी से जेल से बाहर आ जाता है, को लोगों के मन सवाल उछने लाजमी हैं. इसीलिए लोग अब कहने लगे हैं राम-रहीम जेल में कम बाहर ज्यादा रहता हैं. दरअसल, हरियाणा की बीजेपी सरकार ने राम रहीम की फरलो की अर्जी स्वीकार कर ली और इसीलिए आज सुबह राम-रहीम जेल से बाहर आ गया. राम-रहीम को 21 दिनों का फरलो मिला है. इस दौरान राम रहीम सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में ही रहेगा.
राम रहीम को ये फरलो किसी बड़ी समस्या या किसी इमरजेंसी के लिए नहीं बल्कि 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस को मनाने को लेकर मिला है. जब राम रहीम जेल से बाहर निकले उनके चेहरे पर हंसी, हाथ में महंगी घड़ी थी. कोई कह सकता है कि ये व्यक्ति जेल से आया. हत्या या रेप का दोषी है.
टोटल 325 दिन.. राम रहीम को 13 बार परोल और फरलो
दरअसल राजनीति का ये वो चरित्र हो जो दागदार राम-रहीम को सफेद बनाकर बार-बार फरलो या परोल दिलाता है. अगस्त 2017 से अब तक राम रहीम को 13 बार परोल और फरलो मिल चुका है. अब तक उसके सभी पैरोल और फरलो की अवधि 325 दिन हो गई है. और इन पैरोल-फरलो का चुनावी कनेक्शन साफ तौर पर दिखता है.
2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी में 30 दिन का परोल मिला.
2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर में 21 दिन का परोल मिला.
2023 में राजस्थान चुनाव से पहले नवंबर में 29 दिन का फरलो मिला.
2023 में हरियाणा में पंचायत चुनाव से पहले 30 दिन का परोल मिला.
2022 में हरियाणा में आदमपुर सीट पर उपचुनाव से अक्टूबर में 40 दिन का परोल मिला.
2022 में हरियाणा में नगर निकाय चुनाव से पहले जून में 30 दिन का परोल मिला.
2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी 21 दिन का परोल दिया गया है.
5 लाख 73 हजार 220 लोग जेल में बंद
2022 के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस देश में 5 लाख 73 हजार 220 लोग जेल में बंद है. देश के जेल की क्षमता से ये 31.4% ज्यादा है यानी जेल में ठूंस-ठूंसकर लोगों को भरा गया है. इसमें 75.8 फीसदी लोग अंडर ट्रायल में जबकि केवल 23.3 फीसदी लोग दोषी है और 1 फीसदी अन्य है. जेल में बंद करीब 6 लाख लोगों में से केवल कुछ चुनिंदा लोगों ही अपने रसूख के दम पर परोल और फरलो जैसे सहूलियत का इस्तेमाल कर पाते हैं. भले ही कानूनी दायरे में ही सही लेकिन ये साफ है कि हत्या और रेप के आरोपी राम रहीम को बार-बार स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.