trendingNow12640549
Hindi News >>देश
Advertisement

मेरा कमेंट ना सही और ना ही फनी... रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बताया- कैसे हो गई ऐसी गलती

Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा, 'मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि यह फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं बस माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं. नहीं, मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करूंगा.'

मेरा कमेंट ना सही और ना ही फनी... रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, बताया- कैसे हो गई ऐसी गलती
Sumit Rai|Updated: Feb 10, 2025, 04:52 PM IST
Share

Ranveer Allahbadia Apologises: कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया की 'इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent)' में अपनी असंवेदनशील और बेतुकी टिप्पणी के लिए चर्चा में हैं. शो के दौरान रणवीर ने एक प्रतियोगी से ऐसा सवाल पूछा जो सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की. मामला इतना बढ़ गया कि अल्लाहबादिया के खिलाफ शिकायत तक दर्ज हो गई. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया और उन्होंने कहा है कि कोई भी नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब तमाम आलोचनाओं और रणवीर, अपूर्व मखीजा, समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद खुद रणवीर सामने आए हैं और माफी मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी से माफी मांगी.

मेरा कमेंट ना सही और ना ही फनी...

रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने कहा, 'मेरा कमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि यह फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं बस माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं. नहीं, मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करूंगा. मैं यहां कोई संदर्भ या औचित्य देने नहीं आया हूं. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं. व्यक्तिगत रूप से मेरे निर्णय में चूक हुई, यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था.'

कम नहीं हो रही रणवीर की मुश्किलें

माफी मांगने के बाद भी रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं और अब मानवाधिकार आयोग (NHRC) संज्ञान लिया है. मानवाधिकार आयोग ने यूट्यूब को पत्र लिखा है.

क्या है पूरा मामला और क्या था रणवीर का कमेंट?

दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) हाल ही में 'इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent)' शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर सवाल पूछा लिया. रणवीर के कमेंट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस भद्दे सवाल पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट पड़ा. लोगों ने जमकर रणवीर की क्लास लगाई और शो को बायकॉट करने की मांग करने लगे.

Read More
{}{}