trendingNow12722382
Hindi News >>देश
Advertisement

38 साल बाद सजी महफिल, जमीं पर उतरे सितारे... फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का हुआ शानदार प्रीमियर

Jammu Kashmir News: जिस कश्मीर में कभी आतंकवाद पनप रहा था, आज उसी कश्मीर में उस आतंकवाद को खत्म करने वाले सुरक्षा बलों पर आधारित बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है. यह नया कश्मीर है.  

38 साल बाद सजी महफिल, जमीं पर उतरे सितारे... फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का हुआ शानदार प्रीमियर
Syed Khalid Hussain|Updated: Apr 18, 2025, 11:32 PM IST
Share

Movie premiere in Srinagar: चार दशकों के लंबे अंतराल के बाद श्रीनगर शहर में इमरान हाशमी स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का रेड कार्पेट प्रीमियर हुआ. प्रीमियर में इमरान हाशमी, फरहान अख्तर और साईं तम्हाणकर जैसे कलाकार शामिल हुए. इमरान हाशमी ने इस मौके पर कहा, 'यह कश्मीर के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन है क्योंकि यह कश्मीर की कहानी है और उनकी इच्छा है कि और भी फिल्म निर्माता कश्मीर आएं और फिल्में बनाएं और उन्हें रिलीज करें.

38 साल बाद स्क्रीनिंग

इमरान हाशमी ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि यहां स्क्रीनिंग हो रही है और 38 साल बाद यहां स्क्रीनिंग हो रही है, यह इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रतीकात्मक क्षण है. मैं अन्य फिल्म निर्माताओं को यहां फिल्में शूट करने और रिलीज करने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं.' 

ग्राउंड जीरो की शूटिंग कश्मीर घाटी में की गई थी और फिल्म की कहानी सीमा सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वे जैश के शीर्ष आतंकवादी गाजी बाबा को मार गिराते हैं, जो 2001 के संसद हमले का मास्टर माइंड था. फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभा रहे हैं. 

थीम को पसंद कर रहे लोग

फिल्म की पहली स्क्रीनिंग खास तौर पर कश्मीर घाटी में तैनात सीमा सुरक्षा बलों के जवानों के लिए रखी गई थी. चूंकि बीएसएफ ही वह बल था जिसने 2003 में गाजी बाबा को मार गिराया था और यह फिल्म स्क्रीनिंग आतंकवाद पर उनकी सफलता को समर्पित थी. 

कश्मीर घाटी आतंकवाद के फैलने से पहले हिंदी फिल्म उद्योग की पसंदीदा जगह हुआ करती थी. बीते कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर सरकार घाटी में फिल्म पर्यटन को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही है. पिछले कुछ सालों में घाटी में सैकड़ों फ़िल्मों की शूटिंग हुई है और सरकार ने 2024 में जम्मू-कश्मीर फ़िल्म नीति में संशोधन किया है, जिसमें फ़िल्म शूटिंग की अनुमति और सब्सिडी के लिए सिंगल विंडो पोर्टल शुरू किया गया है. कश्मीर घाटी के युवा कश्मीर में बॉलीवुड की वापसी को देखकर उत्साहित हैं. 

25 अप्रैल को रिलीज

स्थानीय नागरिक आकिब ने कहा, 'एक स्थानीय व्यक्ति के तौर पर हम बहुत उत्साहित हैं. हमने बॉम्बे में ये चीज़ें देखी हैं और श्रीनगर में इसे देखना एक शानदार एहसास है.' 

ग्राउंड ज़ीरो मूवी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, लेकिन कश्मीर में इसकी स्क्रीनिंग ने नए कश्मीर का एक नया अध्याय खोल दिया है.

Read More
{}{}