Republic Day 2025: अगर आपने गणतंत्र दिवस पर जवानों का करतब देखा होगा तो एक पल ऐसा आया जब आसमान में विमान चीतों की तरह दौड़ने लगे. सेना के जवानों ने अपना जौहर दिखाया तो पूरा देश गौरवान्वित हो उठा. जैसे ही राष्टपति भवन के ऊपर से C-17 और दो Su-30 विमान गुजरा तो आकाश में जो नजारा बना लोग उसे देखते रह गए. आसमान में त्रिशूल की तस्वीर बनी जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
वायुसेना ने दिखाया करतब
गणतंत्र दिवस सेना के जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया. जवानों ने भीम फॉर्मेशन का दृश्य दुनिया को दिखाया. जिसमें एक C-17 और दो Su-30 विमान शामिल हैं. जिसने 'विक्ट्री' फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इसने करतब दिखाना शुरू किया तो आसमान में चीते का नजारा बन गया और जैसे ही ये विमान आगे बढ़ा तो शिवजी की त्रिशुल की तस्वीर बन गई. आकाश में दहाड़ते इस विमान को जो भी देख रहा था उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. कर्तव्य पथ पर तालियों की गर्जना इन जवानों का साहस बढ़ा रही थी. जवानों के हैरतअंगेज कारनामों को पूरी दुनिया देख रही थी.
RepublicDay | गणतंत्र दिवस परेड में वायु सेना के विमानों ने त्रिशूल फॉर्मेशन कर सभी का दिल जीता RepublicDayIndia PMModi | ZeeNews pic.twitter.com/LVO2vqFUgq
— Zee News (@ZeeNews) January 26, 2025
इसके अलावा अमृत फॉर्मेशन के दृश्य ने हर किसी को हैरान कर दिया. जिसमें 05 जगुआर शामिल थे, जो 'एरो-हेड' फॉर्मेशन में कर्त्तव्य पथ के उत्तर में जल चैनल के ऊपर से उड़ान भर रहे थे. वायु सेना के सुखोई 30 MKI, राफेल, जैगुआर और MiG 29 जैसे फाइटर प्लेन ने अपनी क्षमता का बखूबी प्रदर्शन किया. गरज के साथ सुखोई 30, लड़ाकू विमान समेत C-130 AC और C-295 AC को 'विक' फॉर्मेशन में उड़ान भरते देखा गया.
RepublicDayParade2025 | वायुसेना का अचंभित करने वाला दृश्य..देखिए, कर्तव्य पथ पर नेत्र फॉर्मेशन RepublicDayParade | @ShobhnaYadava @pratyushkkhare pic.twitter.com/lHDhxCr26V
— Zee News (@ZeeNews) January 26, 2025
इससे पहले कर्तव्य पथ पर महिला सशक्तीकरण की झलक देखने को मिली. परेड समारोह के लिए मुर्मू और सुबियांतो पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य पथ पहुंचे. यह परंपरा 40 साल के अंतराल के बाद 2024 में फिर से शुरू की गई थी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.