trendingNow12677943
Hindi News >>देश
Advertisement

घर की सफाई में निकले 36 साल पुराने रिलायंस के शेयर, चंडीगढ़ के रतन की तो लॉटरी लग गई

RIL Shares found in House: चंडीगढ़ के रहने वेला रतन ढिल्लों की किस्मत उस समय बदल गई जब वो अपने घर की सफाई कर रहे थे. दरअसल सफाई के दौरान उनके घर में RIL के 36 साल पुराने शेयर मिले हैं. जिनकी कीमत अब लाखों रुपये में है. 

घर की सफाई में निकले 36 साल पुराने रिलायंस के शेयर, चंडीगढ़ के रतन की तो लॉटरी लग गई
Tahir Kamran|Updated: Mar 12, 2025, 07:13 AM IST
Share

स्टॉक मार्केट आज के समय ऐसी चीज हो चुकी है कि आम आदमी भी इसमें दिलचस्पी दिखाने लगा है. बहुत से शेयर खरीदना-बेचना और बाजार की स्थिति पर नजर रखते हैं. हालांकि ये कुछ वर्षों पहले तक इतना आम नहीं था. फिर भी जिन लोगों को जानकारी थी तो उन्होंने शेयर खरीदे भी हैं और अचानक पता लगता है कि वो तो माला-माल हो गए. हाल ही में एक एसी ही घटना सामने आई है. 

कितनी है शेयरों की कीमत

चंडीगढ़ के रहने वाले एक शख्स की तब किस्मत बदल गई उसने अपने घर में सफाई के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के भौतिक शेयर खोज निकाले, जिनकी कीमत आज करीब 11 लाख रुपये है. कारों के शौकीन रतन ढिल्लों जब वो सफाई कर रहे थे. दस्तावेजों के मुताबिक ये 30 इक्विटी शेयर 1988 में 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए थे. हालांकि इन्हें खरीदने वाला शख्स अब इस दुनिया में नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

शेयर मार्केट की ज्यादा जानकारी न होने की वजह से ढिल्लों ने इन शेयर दस्तावेजों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कर लोगों से सलाह मांगी कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए. उन्होंने यह पोस्ट 11 मार्च की सुबह 9 बजे की और यह देखते ही देखते वायरल हो गई. अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. कुछ यूजर्स ने शेयर की मौजूदा कीमत को देखा और बताया कि तीन बार स्टॉक स्प्लिट और दो बोनस के बाद उनके 30 शेयर बढ़कर अब 960 हो चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 11 से 12 लाख रुपये के बीच है.

लोगों क्या-क्या सलाह दी

वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रतन भाई घर को और अच्छे से खंगालो, क्या पता MRF के भी कुछ पुराने शेयर मिल जाएं. कुछ लोगों ने उन्हें सुझाव दिया कि इन शेयरों को डीमैट कराने के लिए संबंधित कंपनी को ईमेल करें और उनके बताए गए प्रोसेस के मुताबिक इन्हें डिजिटल रूप में अपने डीमैट खाते में ट्रांसफर करवाएं. एक यूजर ने यह भी बताया कि इसके लिए दस्तावेजों की फिजिकल वेरिफिकेशन करानी होगी, जिसके बाद इन शेयरों को ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकेगा.

Read More
{}{}