trendingNow12558777
Hindi News >>देश
Advertisement

UP में दंगाइयों की खैर नहीं, योगी सरकार ने ले लिया ये सॉलिड एक्शन

UP News: योगी सरकार ने बवाल और उपद्रव करने वालों को सबक सिखाने का आदेश दे दिया है. अब बवाल करने वाले और धर्म के नाम पर आरोपी को बचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. 5 टीमें सक्रियता के साथ आरोपियों की पहचान करने के साथ ही उनकी तलाश भी कर रही है.

UP में दंगाइयों की खैर नहीं, योगी सरकार ने ले लिया ये सॉलिड एक्शन
Shwetank Ratnamber|Updated: Dec 15, 2024, 01:50 AM IST
Share

UP Government: यूपी में 'कट्टरपंथियों' की 'जेल यात्रा' शुरू चुकी है. पिछले दिनों एक मुफ्ती को बचाने के लिए झांसी की सड़कों पर सैकड़ों लोग उतर आए थे. अब उन सारे लोगों की धरपकड़ अचानक शुरू हो गई है. यूपी के सीएम योगी की फोर्स ने अब एक-एक तमाम कट्टरपंथियों को ढूंढना शुरू कर दिया है. उनके खिलाफ मुकदमें लिखे जाएंगे और सारे कट्टरपंथी जेल जाएंगे. 

NIA टीम पर हमला...अब होगा एक्शन तगड़ा

टेरर एक्टिविटी और विदेशी फंडिंग के आरोपी मुफ्ती खालिद नदवी को छुड़ाने वाले और NIA की टीम पर हमला करने वालों पर अब योगी सरकार सख्त एक्शन की तैयारी में है. हंगामा और बवाल करने वाले एक आरोपी परवेज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. जबकि 11 नामजद के साथ ही 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और हिरासत में लिए गए व्यक्ति को छुड़ाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीम लगाई गई है.

भीड़ ने घेर लिया

झांसी के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुफ्ती नदवी झांसी में ऑनलाइन दीनी तालीम देता था. एनआईए और एटीएस की टीम टेरर एक्टिविटी और फॉरेन फंडिंग के आरोप में छापा मारने पहुंची थी. रेड के दौरान नदवी के घर में लैपटॉप, मोबाइल और दूसरे गैजेट्स की जांच की गई. जांच के बाद आगे की पूछताछ के लिए जब टीम नदवी को लेकर निकली तो भीड़ ने घेर लिया.

टीम पर हमला होने के बाद इलाके के लोगों के दबाव में NIA और ATS ने आरोपी मुफ्ती खालिद को छोड़ना पड़ा. लेकिन जब जी मीडिया ने बवाल करने वाली महिलाओं से बात की तो उनका कहना है कि मुफ्ती साहब तो बहुत अच्छे हैं,वो हमारे बच्चों को इस्लाम पढ़ाते हैं. अब कट्टरपंथियों के हमदर्दों को मुश्किल होने जा रही है.

योगी की दो टूक

योगी सरकार ने बवाल और उपद्रव करने वालों को सबक सिखाने का आदेश दे दिया है. अब बवाल करने वाले और धर्म के नाम पर आरोपी को बचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. 5 टीमें सक्रियता के साथ आरोपियों की पहचान करने के साथ ही उनकी तलाश भी कर रही है.

Read More
{}{}