Rishikesh Chilla Road Updates: उत्तराखंड के ऋषिकेश में चीला मार्ग पर सोमवार शाम को बड़ी दुर्घटना हो गई. वन विभाग को मिली नई गाड़ी के ट्रायल के दौरान हुए एक्सिडेंट में वन विभाग के 2 अफसरों समेत 4 वन कर्मियों की जान चली गई. हादसे में 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है. हादसे में वन विभाग का एक वार्डन भी लापता बताया जा रहा है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रायल के दौरान फटा गाड़ी का टायर
रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग को जंगल में पेट्रोलिंग के लिए नई गाड़ी मिली थी. इस गाड़ी का ट्रायल करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों समेत 10 कर्मियों की टीम जंगल में हुई थी. अचानक रास्ते में टायर फट जाने से तेज रफ्तार गाड़ी पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में भेजा गया, जहां पर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में भेज दिया गया.
हादसे में 4 वनकर्मियों की गई जान
ऋषिकेश चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना के 5 घायलों को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी में रखा गया है. उनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान में कुल 9 लोगों को पहुंचाया गया था, जिनमें से अस्पताल पंहुचने से पहले ही 4 लोग मृत घोषित कर दिए गए. मृतकों के नाम डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर शैलेश घिल्डियाल (42), प्रमोद (43), सैफ अली (25) और कुलराज (35) हैं. ये सभी सभी चीला रेंज में तैनात हैं.
सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख
एम्स के पीआरओ ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम अमित सेमवाल 41 वर्ष, अश्विन बीजू उम्र 24 वर्ष, अंकुश उम्र 40 वर्ष, राकेश नौटियाल उम्र 50 वर्ष और हिमांशु उम्र 36 वर्ष शामिल है. घायलों में से अमित सेमवाल और अश्विन बीजू की हालत नाजुक बनी हुई है. ऋषिकेश चीला मार्ग पर हुए इस हादसे पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. उन्होंने घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर की है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.