trendingNow12864660
Hindi News >>देश
Advertisement

अरुण जेटली ने धमकाया? पकड़ा गया राहुल गांधी का झूठ... बेटे रोहन ने दाग दिए तीखे सवाल

Rohan Jaitly: राहुल का झूठ पकड़ा गया. खुद अरुण जेटली के बेटे रोहन ने इस पर पलटवार किया है रोहन ने यह भी कहा कि अरुण जेटली कभी किसी से वैचारिक असहमति के कारण धमकी नहीं देते थे. वे एक सच्चे लोकतांत्रिक व्यक्ति थे.

अरुण जेटली ने धमकाया? पकड़ा गया राहुल गांधी का झूठ... बेटे रोहन ने दाग दिए तीखे सवाल
Gaurav Pandey|Updated: Aug 02, 2025, 02:34 PM IST
Share

Rahul Gandhi Arun Jaitly: भारत जोड़ो यात्रा के बाद सफेद टीशर्ट वाले राहुल गांधी के अंदाज काफी बदले-बदले से नजर आए. कई बार वो सरकार पर ऐसे तीखे प्रहार करते दिखे जो उनके प्रशंसकों को खूब अच्छे लगे. लेकिन इस बीच कई बार वो सेल्फ गोल करते भी दिख गए. इसकी ताजा बानगी फिर आई है. हुआ यह कि एक कार्यक्रम में राहुल गांधी सरकार पर निशाना साध रहे थे. किसान बिल का जिक्र किया और यह कह गए कि जब वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे तब सरकार ने अरुण जेटली को धमकाने के लिए भेजा था. यहीं राहुल का झूठ पकड़ा गया. खुद अरुण जेटली के बेटे रोहन ने इस पर पलटवार किया है.

अरुण जेटली का निधन 2019 में..
असल में राहुल गांधी ने कहा कि उन्‍हें धमकाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत नेता अरुण जेटली को भेजा गया था. यह तब जब वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. जबकि सत्य यह है कि कृषि कानून 2020 में अमल में आया. अरुण जेटली का निधन 2019 में ही हो गया था. राहुल गांधी के इसी झूठ पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने सवाल उठाए और तीखा पलटवार किया है. 

 कृषि कानून 2020 में लाए गए..
अपने एक ट्वीट में रोहन जेटली ने लिखा कि राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि मेरे पिता का निधन 2019 में हो गया था जबकि कृषि कानून 2020 में लाए गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि अरुण जेटली कभी किसी से वैचारिक असहमति के कारण धमकी नहीं देते थे. वे एक सच्चे लोकतांत्रिक व्यक्ति थे जो हमेशा संवाद और सहमति के जरिये समाधान खोजने में विश्वास रखते थे.

इतना ही नहीं रोहन जेटली ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे उन लोगों के बारे में बोलते समय संयम बरतें जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने मनोहर पर्रिकर जी के अंतिम दिनों को भी राजनीति में घसीटने की कोशिश की थी जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. आखिर में रोहन जेटली ने लिखा कि दिवंगत आत्माओं को शांति से विश्राम करने दीजिए.

FAQ:
Q1:
राहुल गांधी ने अरुण जेटली को लेकर क्या दावा किया?
Ans: राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों पर अरुण जेटली ने उन्हें धमकाया था.

Q2: रोहन जेटली ने राहुल गांधी के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans: रोहन ने कहा कि उनके पिता का निधन 2019 में हो गया था और वे कभी किसी को धमकाते नहीं थे.

Q3: क्या अरुण जेटली कृषि कानूनों के वक्त जीवित थे?
Ans: नहीं. अरुण जेटली का निधन 2019 में हुआ था जबकि कृषि कानून 2020 में लाए गए थे.

Read More
{}{}