RSS Three Day Event Delhi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक अपनी शताब्दी वर्षगांठ के मौके पर 26 अगस्त से कार्यक्रमों की सीरीज आयोजित करने जा रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस तीन दिवसीय लेक्चर सीरीज में बोलेंगे. खबर है कि इसमें कई विपक्षी नेताओं को भी बुलाया जा रहा है. आरएसएस के प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने कहा है कि हम समाज के सभी वर्गों, समुदायों और विचारधाराओं के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. हम विपक्षी दलों से भी भागीदारी के लिए संपर्क कर रहे हैं. दुनिया के कई दूतावासों को भी न्योता भेजा जा रहा है लेकिन इसमें पाकिस्तान, तुर्किये और बांग्लादेश का नाम शामिल नहीं है. इसकी बड़ी वजह है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक संघ के सूत्रों ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी या कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसे नेताओं को न्योता भेजे जाने की संभावना नहीं है. संघ के एक पदाधिकारी ने कहा, 'हम उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं जो हमारे संपर्क में रहते हैं या हमारे साथ संबंध रखते हैं. उन लोगों को बुलाने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है जो हमारे निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे.'
तीन देशों को न्योता नहीं
संघ अपने कार्यक्रम को लेकर देश और विदेश के कई मिशनों और संस्थाओं से संपर्क कर रहा है लेकिन हाल की भू-राजनीतिक परिस्थितियों के चलते पाकिस्तान, तुर्किए और बांग्लादेश के दूतावासों को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. दरअसल, बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने हाल के वर्षों में कई बार भारत विरोधी रुख दिखाया है. उधर, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था. ऐसे में पाकिस्तान के साथ-साथ तुर्किए के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा बना हुआ है. आगंतुकों की लिस्ट में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधि, खेल और सांस्कृतिक हस्तियां, विचारक और स्टार्टअप व भारतीय नॉलेज सिस्टम जैसे उभरते क्षेत्रों के उद्यमी शामिल हैं.
पढ़ें: अभी और आगे... पीएम मोदी ने अमित शाह की यूं ही नहीं की तारीफ, इशारों में आगे का रोल भी बता गए!
संघ परिवार ने इसी स्तर का एक कार्यक्रम 2018 में किया था जिसमें RSS चीफ ने आरक्षण, गो-रक्षकों और अंतर-जातीय विवाह जैसे कई मुद्दों पर संघ का पक्ष रखा था. इस बार शताब्दी वर्ष का मुख्य आकर्षण 26 अगस्त से दिल्ली में सरसंघचालक मोहन भागवत के नेतृत्व में तीन दिवसीय संवाद होगा, जिसमें संघ की एक शताब्दी लंबी यात्रा, राष्ट्र-निर्माण में भूमिका और आगे के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
पढ़ें: राहुल के लिए शिवसेना UBT ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठा दिए
भागवत का दिल्ली संबोधन 2 अक्टूबर को विजयादशमी शताब्दी समारोह से पहले चार प्रमुख कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा होगा. इसी तरह के संवाद कार्यक्रम नवंबर में बेंगलुरु, उसके बाद कोलकाता और मुंबई में भी आयोजित किए जाएंगे. हर कार्यक्रम में भागवत के दो दिवसीय व्याख्यान होंगे और तीसरे दिन लोग अपने सवाल पूछ सकेंगे. दिल्ली का कार्यक्रम रोज शाम 5.30 बजे शुरू होगा और शताब्दी वर्ष के 'पंच परिवर्तन' एजेंडे पर भी चर्चा होगी.
RSS के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि निमंत्रण लिस्ट में लगभग 17 मुख्य श्रेणियां और 138 उप-श्रेणियां हैं जिसमें सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, खेल, कला, मीडिया और बौद्धिक नेता शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि पूरा देश अपनी विकास यात्रा पर एक साथ आगे बढ़े. हम समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद चाहते हैं.' आंबेकर ने साफ कहा कि कुछ विदेशी दूतावासों से संपर्क किया जा रहा है लेकिन कुछ देशों को इससे बाहर रखा जाएगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.