trendingNow12708344
Hindi News >>देश
Advertisement

'मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे...', मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त

Can Muslims Join RSS: RSS के प्रमुख मोहन भागवत से हाल ही में पूछा गया कि क्या मुसलमान RSS शाखा में शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर मोहन भागवत ने एक शर्त पूरी करने के लिए कहा है. 

'मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे...', मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त
Shruti Kaul |Updated: Apr 07, 2025, 09:23 AM IST
Share

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने वाराणसी के 4 दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान RSS को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे मुसलमान जो भारत माता की जय के नारे और भगवा झंडा की इज्जत करते हैं वे शाखा में शामिल हो सकते हैं. RSS प्रमुख ने यह बात रविवार 6 अप्रैल 2025 की सुबह की. 

ये भी पढ़ें- मरीज को लेकर अस्पताल जा रहा था हेलीकॉप्टर, सीधा समुद्र में गिरा, 3 लोगों की मौत

RSS में शामिल हो सकते हैं मुसलमान? 
दरअसल वाराणसी में मोहन भागवत लाजपत नगर कॉलोनी में RSS की एक शाखा पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जातिगत भेदभाव को खत्म करने, पर्यावरण और इकोनॉमी समेत कई मुद्दों पर बात करते हुए एक मजबूत समाज स्थापित करने की बात की. कार्यक्रम में एक स्वयंसेवक ने RSS प्रमुख से पूछा कि क्या मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं, जिसके लेकर RSS प्रमुख ने जवाब दिया. 

ये शर्त करनी होगी पूरी 
RSS प्रमुख ने कहा,' शाखा ( RSS) में सभी भारतीयों का स्वागत है, लेकिन इसके लिए एकमात्र शर्त यह है कि शाखा में शामिल होने के लिए आने वाले हर व्यक्ति को भारत माता की जय का नारा बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए साथ ही उन्हें भगवा झंडा के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए.' मोहन भागवत के इस जवाब की हर तरफ चर्चा हो रही है. 

ये भी पढ़ें- मैरिड होते हुए था अफेयर, लिव इन में रहे; शादी के लिए कहा तो महिला पुलिसकर्मी के किए टुकड़े; अब मिलेगी सजा

शाखा में सभी का है स्वागत 
मोहन भागवत ने आगे कहा कि भले ही भारत देश में लोगों के धर्म अलग-अलग हों, लेकिन सबकी संस्कृति एक ही है. उन्होंने कहा कि हर शाखा में भारत के सभी धर्मों, संप्रदायों और जाति के लोगों का स्वागत किया गया है. बता दें कि मोहन भागवत ने लाजपत नगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले शनिवार 5 अप्रैल 2025 की शाम को काशी के वैदिक विद्वानों के साथ बैठक की. यहां उन्होंने विद्वानों से भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की बातचीत की. 

Read More
{}{}