Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल बाद राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को ऐसा सदमा दिया है जिसे जेलेंस्की कभी भुला नहीं पाएंगे. अमेरिकी शय पर रूस से पंगा लेना कीव को कितना महंगा पड़ा है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. मास्को के रक्षा मंत्रालय यानी रूसी कमांडरों ने बताया कि उन्होंने यूक्रेन पर बीते तीन सालों का सबसे बड़ा हमला किया है. इस अटैक में रूस ने 500 से ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों से कीव के आसमान में मानो ऐसा चक्रव्यूह बनाया की नीचे धुएं और बारूद के गुबार के चलते जमीन पर सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पा रही थी.
पुतिन का सबसे बड़ा अटैक
रूस ने 2022 में शुरू हुए तीन साल पुराने युद्ध के बाद से यूक्रेन पर अपना सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 500 से अधिक ड्रोन और करीब 60 बेहद घातक मिसाइलों का इस्तेमाल करके यूक्रेन का कलेजा छलनी कर दिया. इस हमले की मार से अमेरिका भी यूक्रेन को बचा नहीं पाया. पुतिन की मार से सहमी यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर कुल 537 हवाई हथियार दागे, जिनमें 477 ड्रोन और बाकी मिसाइलें शामिल थीं. हमने करीब 250 ड्रोन और मिसाइलों को इंटरसेप्ट करके मार गिराया, उन्होंने हमारे एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया.
अमेरिका को सदमा
अमेरिका को सदमा इस बात का लगा कि उसका F-16 पायलट पुतिन के टैंकों को नहीं मारा पाया और हमले से बचाव करते समय उसका पायलट मारा गया. यूक्रेन की वायु सेना के संचार प्रमुख यूरी इहनात ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रात भर की बमबारी देश पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था.
खेरसॉन में, क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुडिन ने बताया कि ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीच, क्षेत्रीय गवर्नर इहोर टैबुरेट्स के मुताबिक चर्कासी में एक बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक्स पर लिखा- 'लगभग पूरी रात यूक्रेन में हवाई हमलों की चेतावनी जारी रही. हमारे आसमान में 477 ड्रोन थे, जिनमें से ज़्यादातर रूसी-ईरानी शाहेड थे. वहीं हमारे ऊपर 60 मिसाइलें भी दागी गईं. रूसी हर उस चीज़ को निशाना बना रहे थे जो जीवन को बनाए रखती है. दुख की बात है कि हमले को रोकते समय हमारे F-16 पायलट मैक्सिम उस्तिमेंको की मौत हो गई. आज उन्होंने हमारे 7 एयर टारगेट्स को नष्ट कर दिया. यूक्रेनी जेट हमारे आसमान की वीरतापूर्वक रक्षा कर रहे हैं. मैं उन सभी का आभारी हूं जो यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.
बचाव मुद्रा में जेलेंस्की
ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वे रूस पर हमले रोकने के लिए दबाव डालें. केवल इस हफ्ते रूस ने 114 से अधिक मिसाइलें, 1,270 से अधिक ड्रोन और लगभग 1,100 ग्लाइड बम दागे हैं.
आपको बताते चलें रि पुतिन ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि वे दुनिया की शांति की अपील के बावजूद युद्ध जारी रखेंगे.