trendingNow12750760
Hindi News >>देश
Advertisement

Samba News Live: जम्मू में धमाके, पाकिस्तान का उरी में ड्रोन से हमला, सांबा-कठुआ-अखनूर में ब्लैकआउट

Samba Jammu News Live Updates: शुक्रवार की रात एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि उरी, सांबा, कठुआ, पठाकोट, अमृतसर समेत गई जगहों पर भारी पैमाने पर गोलाबारी शुरू कर दी है.

Samba News Live: जम्मू में धमाके, पाकिस्तान का उरी में ड्रोन से हमला, सांबा-कठुआ-अखनूर में ब्लैकआउट
Tahir Kamran|Updated: May 09, 2025, 10:27 PM IST
Share

India Pakistan Attack: पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है एक बार फिर पाकिस्तान ने उरी में ड्रोन अटैक किया, हालांकि भारत की तरफ से उसे नाकाम बना दिया है. ना सिर्फ उरी बल्कि जम्मू के कई दूसरे इलाकों में भी ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं. जिन्हें भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम में हवाव में तबाह कर दिया है. इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी की है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा,'जहां मैं हूं, वहां से अब धमाकों की आवाजें, शायद भारी तोपों की, सुनाई दे रही हैं. जम्मू में अब ब्लैकआउट है. पूरे शहर में सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.'

उमर अब्दुल्ला की लोगों से अपील

जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नज़दीकी स्थान पर रहें जहां आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें. अफवाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या अपुष्ट खबरें ना फैलाएं और हम सब मिलकर इससे निपट लेंगे.

गुरदासपुर में 10 धमाके

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की पाकिस्तान ने 50 से 100 ड्रोन अटैक किए हैं. जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में नष्ट कर दिया है. जिनके धमाकों की आवाज इलाकों में गूंज रही हैं. पाकिस्तान ने जिन इलाकों में ड्रोन अटैक किए हैं उनमें उरी, पठानकोट, किश्तवाड़, सांबा के अलावा हजीरा, तेत्रिनोट, अब्बासपुर और बट्टल सेक्टर शामिल हैं. खबर है कि पठानकोट में एक के बाद एक 10 धमाकों की आवाज सुनाई दी है. इसके अलावा पंजाब के सरहदी इलाके गुरदासपुर में भी तीन धमाकों की आवाज सुनाई दी है. 

राजस्थान में भी कई जगह हमला

शुक्रवार को बाड़मेर, जैसलमेर, पोखरण और आसपास के इलाकों में भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है.

पाकिस्तान के इरादों को तबाह कर रहा S400

जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया तो भारत की वायु रक्षा प्रणाली, खास तौर पर रूस निर्मित एस-400 प्रणाली ने सभी खतरों को प्रभावी ढंग से रोक दिया. वैश्विक स्तर पर अपनी वाह-वाही लूटने के बाद एस-400 एक बार में 36 लक्ष्यों का पता लगा सकता है, उन्हें ट्रैक कर सकता है और नष्ट कर सकता है, जो रेंज और क्षमता में इजरायल के आयरन डोम जैसे सिस्टम से बेहतर प्रदर्शन करता है.

(ये सूचना अभी-अभी आई है. इसकी और जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी)

Read More
{}{}