trendingNow12863412
Hindi News >>देश
Advertisement

'भगवा आतंकवाद नहीं.. सनातन आतंकवाद कहो,' एक कदम और आगे बढ़ गए कांग्रेस के पूर्व CM

Prithviraj Chavan: पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह मान लेना कि कोई हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता इतिहास के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली आतंकी घटना महात्मा गांधी की हत्या थी.

'भगवा आतंकवाद नहीं.. सनातन आतंकवाद कहो,' एक कदम और आगे बढ़ गए कांग्रेस के पूर्व CM
Gaurav Pandey|Updated: Aug 01, 2025, 01:52 PM IST
Share

Malegaon blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी सातों आरोपियों को बरी किए जाने के बाद एक नई डिबेट ने जन्म ले लिया है. हिंदू आतंकवाद पर चल रही बहस के बीच कांग्रेस के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक कदम आगे बढ़कर इसमें सनातन जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि इसे सनातन आतंकवाद कहा जाना चाहिए. चव्हाण ने कहा कि भगवा नहीं, हिंदू या सनातन आतंकवाद कहिए. भगवा रंग तो छत्रपति शिवाजी महाराज और स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक है.

'भगवा की बजाय सनातन आतंकवाद'
असल में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि भगवा एक पवित्र शब्द है और इसका अपमान नहीं किया जाना चाहिए. इसलिए भगवा की बजाय सनातन आतंकवाद कहा जाना चाहिए. चव्हाण ने सवाल उठाया कि अगर केंद्र सरकार को लगता था कि आरोपी निर्दोष हैं तो 2014 में केस को क्यों नहीं बंद किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 11 साल तक केस लड़ा और अब अदालत में जाकर कह दिया कि कोई दोष नहीं है.

पहले मुकदमा वापस क्यों नहीं?
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें यह पहले से पता था कि आरोपी निर्दोष हैं तो उन्होंने पहले मुकदमा वापस क्यों नहीं लिया. फडणवीस ने एक दिन पहले ही कहा था कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है. एनआईए कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश नहीं हो पाया इसलिए उन्हें बरी किया गया है.

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह मान लेना कि कोई हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता इतिहास के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली आतंकी घटना महात्मा गांधी की हत्या थी और उसे अंजाम देने वाला नाथूराम गोडसे भी एक हिंदू था. ऐसे में किसी विशेष धर्म को आतंकवाद से अलग नहीं किया जा सकता.

फडणवीस बोले- वोटबैंक के लिए गढ़ा हिंदू आतंकवाद शब्द
मालेगांव ब्लास्ट मामले में पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उस समय की सरकार ने वोटबैंक की राजनीति के लिए 'हिंदू आतंकवाद' और 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्द गढ़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद 2008 की यह साजिश सबके सामने आ गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने हिंदुत्ववादी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारी व पदाधिकारियों को टारगेट करने का षड्यंत्र रचा था.

FAQ:
Q1: पृथ्वीराज चव्हाण ने 'भगवा आतंकवाद' शब्द को लेकर क्या टिप्पणी की?
Ans: उन्होंने कहा कि ‘भगवा’ पवित्र रंग है, इसे न कहकर 'सनातन आतंकवाद' कहना चाहिए.

Q2: मालेगांव केस में चव्हाण ने सरकार से क्या सवाल किए?
Ans: उन्होंने पूछा कि अगर आरोपी निर्दोष थे तो 2014 में केस खत्म क्यों नहीं किया गया.

Q3: कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट केस में क्या निर्णय दिया?
Ans: कोर्ट ने सबूतों की कमी के कारण सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

Read More
{}{}