Veer Savarkar Jayanti 2025: आखिर वीर सावरकर को भारत रत्न कब दिया जाएगा? ये सवाल शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वीर सावरकर की डिग्री मंगाए जाने पर पूछा है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन यह तो महज कागज का टुकड़ा है. हमारा सीधा सा सवाल है कि आखिर उन्हें 'भारत रत्न' कब दिया जाएगा? दुर्भाग्य की बात है कि इसका जवाब न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के पास है, न ही मुख्यमंत्री के पास और न ही गृह मंत्री अमित शाह के पास है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार ने वीर सावरकर की डिग्री मंगाकर अच्छा कदम उठाया है, लेकिन यहां पर मेरा एक सवाल है कि कल (27 मई) सरकार ने कई लोगों को भारत रत्न, पद्मभूषण, पद्मश्री और पद्मविभूषण को सम्मानित किया. ऐसे में सरकार ने सावरकर को भारत रत्न देना गवारा क्यों नहीं समझा?
'वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए'
शिवसेना नेता ने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वीर सावरकर की डिग्री ब्रिटेन से मंगाए जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर की डिग्री वो स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश गवर्नर ने जब्त की थी. फिर भी हम उन्हें बैरिस्टर सावरकर कहते हैं. 10 साल बाद अगर महाराष्ट्र की सरकार बैरिस्टर सावरकर की पदवी, डिग्री ला रहे है तो ये अच्छी बात है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. लेकिन हमारी एक मांग है. अगर सरकार सही मायने में वीर सावरकर को सम्मान देना चाहती है, तो इसके लिए उन्हें भारत रत्न देना चाहिए, मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया.'
राउत ने बीजेपी पर कसा तंज
इसके अलावा, उन्होंने भाजपा की तरफ से देश की इकोनॉमी को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहने पर तंज कसा. कहा कि जिस देश में 85 करोड़ लोग सरकार की तरफ से मिलने फ्री के राशन पर डिपेंड हो, जिस देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो, उसके बारे में यह कहना कि वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, ठीक नहीं रहेगा. पता नहीं लोग कैसे कह दे रहे हैं कि हम जापान से आगे निकल गए हैं, तो चीन से आगे निकल गए, अब कल ये लोग बोलेंगे कि हम ट्रंप से आगे निकल गए. ट्रंप ने तो आपका मुंह बंद कर दिया.
संजय शिरसाट के बेटे सिद्धांत पर लगे आरोप पर क्या बोले संजय राउत?
शिव सेना नेता संजय शिरसाट के बेटे सिद्धांत पर महिला की तरफ से शारीरिक और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए जाने पर संजय राउत ने कहा कि यह उनका पर्सनल मामला है. मैं इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं करना चाहूंगा. इस मामले पर बात करने के लिए सियासी पार्टियों में महिला नेता हैं, जो इस पर अपनी बात रखेंगे. महिला आयोग भी है, जो इस मामले में हस्तक्षेप करेगा, लेकिन मेरा अभी इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.
'70 करोड़ कहां से आए?'
मंत्री संजय शिरसाट के बेटे सिद्धांत पर एक महिला ने अपने वकील के जरिए नोटिस भेजकर फिजिकली और मेंटली से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा, संजय राउत ने संजय शिरसाट के बेटे सिद्धांत पर स्कैम का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्री के बेटे ने ऑक्शन में 70 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है. ऐसे में उनसे यह सवाल किया जाना चाहिए कि उनके पास इतने पैसे कहां से आए? इनके पिता के पास सोशल जस्टिस जैसा डिपार्टमेंट है, जो मूल रूप से गरीबों के हितों का ख्याल रखता है, लेकिन इनके बेटे ने 70 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी खरीदी. यही नहीं, ऑक्शन की प्रक्रिया भी इस तरह से निर्धारित की जाती है, जिसमें यह सुनिश्चित हो सके कि इसका फायदा उन्हीं को मिले.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.