पीएम नरेंद्र मोदी के नागपुर में आरएसएस हेडक्वार्टर जाने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत के बयान ने सबको चौंका दिया है. संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी इस साल 75 साल के होने जा रहे हैं लिहाजा अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में चर्चा करने के लिए संघ के मुख्यालय गए थे. राउत ने दावा करते हुए कहा कि संघ तय करेगा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा. राउत ने दावा किया, ‘‘वह (मोदी) संभवत: सितंबर में अपने रिटायरमेंट के लिए आवेदन लिखने वास्ते आरएसएस मुख्यालय गए होंगे.’’ उन्होंने ये भी कहा कि आरएसएस देश में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव चाहता है.
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 साल तक मोदी संघ के मुख्यालय नहीं गए लेकिन अब वो ये बताने वहां गए थे कि वो सत्ता छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि पीएम मोदी 75 साल के होने के बाद इस पद को छोड़ देंगे. राउत का आशय संघ और बीजेपी की उस अघोषित नीति की तरफ है जहां 75 साल की एज लिमिट निर्धारित की गई है. राउत ने कहा कि लगता है कि संघ ने तय कर लिया है और इसलिए ही मोदी को बुलाया गया था. बंद दरवाजे के भीतर क्या चर्चाएं हुईं ये तो संभवतया बाहर नहीं आएंगी लेकिन कई संकेतों से इस बात का इशारा मिलता है. उन्होंने कहा कि नए नेता का चुनाव संघ करेगा और संभवतया वो महाराष्ट्र से होगा.
इस पर आरएसएस ने प्रतिक्रिया दी है. नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के रिटायर होने संबंधी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है.
मोदी का सियासी वारिस महाराष्ट्र से होगा, RSS करेगा तय; दावे से मची सनसनी
फडणवीस ने किया खंडन
बीजेपी की तरफ से भी संजय राउत के बयान का तत्काल खंडन आया. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस तरह के कयास पर विराम लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी अभी अनेक सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. फडणवीस ने नागपुर में कहा कि हम लोग 2029 में पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनता हुए देखेंगे. किसी भी उत्तराधिकारी को खोजने की कोई जरूरत नहीं है. मोदी हमारे नेता हैं और रहेंगे.
इसके साथ ही फडणवीस ने कहा कि हमारी संस्कृति में जब तक पिता रहता है तब तक उत्तराधिकारी की बात नहीं की जाती. ये सब मुगल संस्कृति में होता है.
पीएम मोदी का नागपुर दौरा
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के 11 साल बाद पहली बार रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी ने आरएसएस को भारत की अमर संस्कृति का ‘वट वृक्ष’ बताया. मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां का दौरा किया था. यह मोदी का भी शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.