Massive Explosion Firecracker Factory IN Tamil Nadu: तमिलनाडु का शिवकाशी, जिसे भारत की 'पटाखा राजधानी' कहा जाता है, एक बार फिर दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गया. तमिलनाडु के शिवकाशी में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इस हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस और शुरुआती जांच के मुताबिक, यह विस्फोट उस समय हुआ जब फैक्ट्री में रसायनों को मिलाने का काम चल रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि रसायनों के मिश्रण के दौरान घर्षण की वजह से आग लगी और देखते ही देखते धमाका हो गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में भी लोग सहम गए. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
मरने वालों में कर्मचारी
मरने वालों में फैक्ट्री के कर्मचारी शामिल थे, जो रोजी-रोटी के लिए वहां काम कर रहे थे. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और डॉक्टर उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस हादसे ने उन परिवारों को गहरा सदमा दिया है, जिनके अपनों की जान चली गई या जो घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शिवकाशी में पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन हर बार सख्त कदम उठाने की बात सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती है.
मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की मदद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को हादसे की गहन जांच के आदेश दिए हैं, ताकि यह पता चल सके कि आखिर यह विस्फोट क्यों और कैसे हुआ.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.