trendingNow12866279
Hindi News >>देश
Advertisement

घड़ी की सुइयां बंट गईं लेकिन समय नहीं! फिर एक साथ आए परिवार, किसे बधाई देने पहुंचे दोनों नेता?

Ajit Pawar and Sharad Pawar: शरद पवार और अजित पवार भले ही राजनीति में एक दूसरे के सामने हों लेकिन पारिवार फंक्शन में दोनों सियासी तल्खियों को भुलाकर एक दूसरे के यहां आते-जाते हैं. हाल ही एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है. 

घड़ी की सुइयां बंट गईं लेकिन समय नहीं! फिर एक साथ आए परिवार, किसे बधाई देने पहुंचे दोनों नेता?
Tahir Kamran|Updated: Aug 03, 2025, 11:00 PM IST
Share

Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जब से दो हिस्सों बंटी है, तभी से अजित पवार और शरद परिवार राजनीतिक तौर पर आमने सामने हैं लेकिन यह राजनीतिक दुश्मनी पारिवारिक तौर पर बिल्कुल नहीं है. हाल ही में एक बार फिर दोनों परिवार को पारिवारिक समारोह में एक साथ देखा गया है. हाल ही में शरद पवार के परपोते युगेंद्र पवार की सगाई में दोनों एक साथ नजर आए. युगेंद्र की सगाई तनीष्का कुलकर्णी से मुंबई में उनके घर पर रविवार को हुई.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस समारोह में शरद पवार और अजित पवार के अलावा सुप्रिया सुले और रोहित पवार भी शामिल हुए. इस समारोह की तस्वीर खुद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए सुप्रिया सुले ने लिखा,'तनीष्का और युगेंद्र को ढेरों बधाइयां! आप दोनों को प्यार और सुखद जीवन की शुभकामनाएं, कुलकर्णी परिवार का हार्दिक धन्यवाद इतनी आत्मीय मेजबानी के लिए.'

जुलाई 2023 में दो हिस्सों में बंट गई थी NCP

याद रहे कि जुलाई 2023 में अजित पवार कुछ विधायकों के साथ शरद पवार से अलग हो गए थे. इसके बाद से ही पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी. पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न को लेकर भी लंबी लड़ाई चली. पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न चुनाव आयोग की तरफ से अजित पवार गुट को दे दिया गया. साथ ही आयोग ने जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को ‘एनसीपी (शरदचंद्र पवार)’ नाम दिया गया.

राजनीतिक चश्मे से ना देखें: अजित पवार

हालांकि राजनीतिक संबंधों में तल्खी रही है, लेकिन पारिवारिक आयोजनों में पूरा पवार परिवार एक साथ नजर आता है. इससे पहले अजीत पवार के बेटे जय पवार की शादी में भी सभी लोग शामिल हुए थे. इस साल अप्रैल में शरद पवार और अजीत पवार तीन आयोजनों में एक ही मंच पर नजर आए थे. जब पत्रकारों ने अजीत पवार से इन मुलाकातों के राजनीतिक मायने पूछे, तो उन्होंने कहा कि परिवार के लोग सगाई जैसे आयोजनों में मिलते हैं और इसे किसी राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है.

Read More
{}{}