Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जब से दो हिस्सों बंटी है, तभी से अजित पवार और शरद परिवार राजनीतिक तौर पर आमने सामने हैं लेकिन यह राजनीतिक दुश्मनी पारिवारिक तौर पर बिल्कुल नहीं है. हाल ही में एक बार फिर दोनों परिवार को पारिवारिक समारोह में एक साथ देखा गया है. हाल ही में शरद पवार के परपोते युगेंद्र पवार की सगाई में दोनों एक साथ नजर आए. युगेंद्र की सगाई तनीष्का कुलकर्णी से मुंबई में उनके घर पर रविवार को हुई.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक इस समारोह में शरद पवार और अजित पवार के अलावा सुप्रिया सुले और रोहित पवार भी शामिल हुए. इस समारोह की तस्वीर खुद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए सुप्रिया सुले ने लिखा,'तनीष्का और युगेंद्र को ढेरों बधाइयां! आप दोनों को प्यार और सुखद जीवन की शुभकामनाएं, कुलकर्णी परिवार का हार्दिक धन्यवाद इतनी आत्मीय मेजबानी के लिए.'
Heartiest congratulations, Tanishka and Yugendra! Wishing you both a lifetime of love and happiness.
Thank you to the Kulkarni family for the warm hospitality. pic.twitter.com/BTrfM2VBUJ
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 3, 2025
याद रहे कि जुलाई 2023 में अजित पवार कुछ विधायकों के साथ शरद पवार से अलग हो गए थे. इसके बाद से ही पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी. पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न को लेकर भी लंबी लड़ाई चली. पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न चुनाव आयोग की तरफ से अजित पवार गुट को दे दिया गया. साथ ही आयोग ने जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को ‘एनसीपी (शरदचंद्र पवार)’ नाम दिया गया.
हालांकि राजनीतिक संबंधों में तल्खी रही है, लेकिन पारिवारिक आयोजनों में पूरा पवार परिवार एक साथ नजर आता है. इससे पहले अजीत पवार के बेटे जय पवार की शादी में भी सभी लोग शामिल हुए थे. इस साल अप्रैल में शरद पवार और अजीत पवार तीन आयोजनों में एक ही मंच पर नजर आए थे. जब पत्रकारों ने अजीत पवार से इन मुलाकातों के राजनीतिक मायने पूछे, तो उन्होंने कहा कि परिवार के लोग सगाई जैसे आयोजनों में मिलते हैं और इसे किसी राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.