trendingNow12519404
Hindi News >>देश
Advertisement

Maharashtra: प्रतिभा काकी आई हैं.. सुनते ही खुल गए टेक्सटाइल पार्क के गेट, पहले थी एंट्री पर रोक

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच 'टेक्सटाइल पार्क' को लेकर राजनीति गरमा गई है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा बारामती के जिस 'टेक्सटाइल पार्क' की अध्यक्ष हैं, वहां शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार पहुंच गईं, लेकिन उनको परिसर में प्रवेश करने से कथित तौर पर आधे घंटे तक रोका गया.

Maharashtra: प्रतिभा काकी आई हैं.. सुनते ही खुल गए टेक्सटाइल पार्क के गेट, पहले थी एंट्री पर रोक
Sumit Rai|Updated: Nov 18, 2024, 12:49 PM IST
Share

Baramati Textile Park: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी चुनावी घमासान के बीच रविवार को सास-बहू के बीच अलग ही कड़वाहट देखने को मिली. अजित पवार (Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती के जिस 'टेक्सटाइल पार्क' की अध्यक्ष हैं, वहां एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की पत्नी प्रतिभा पवार पहुंच गईं, लेकिन उनको परिसर में प्रवेश करने से कथित तौर पर आधे घंटे तक रोका गया. बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी.

गार्ड ने क्यों नहीं खोला टेक्सटाइल पार्क का गेट

सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के कार्यालय की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) और सुप्रिया सुले की बेटी रेवती सुले की महिला सहायक पार्क के एक सुरक्षा गार्ड से गेट खोलने के लिए कहते हुए दिखाई दे रही हैं. प्रतिभा पवार और रेवती पार्क में कुछ खरीदारी करने के लिए पहुंची थीं. गार्ड ने उन्हें बताया कि उसे अनिल वाघ नाम के व्यक्ति ने गेट न खोलने का निर्देश दिया है.

प्रतिभा काकी आई हैं, तो तुरंत...

प्रतिभा और रेवती के साथ मौजूद एक पुरुष सहायक ने बातचीत में घटना की पुष्टि की और बताया कि उन्हें कम से कम 30 मिनट तक परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. टेक्सटाइल पार्क के मुख्य प्रबंधक अनिल वाघ ने संपर्क किए जाने पर बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रतिभा पवार परिसर का दौरा करने वाली हैं. वाघ ने दावा किया, 'मुझे केवल इतना बताया गया था कि एक रैली होने वाली है. चूंकि, ऐसी किसी रैली के लिए अनुमति नहीं थी, इसलिए मैंने गेट पर सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वे किसी को भी अंदर न आने दें.'

वाघ ने कहा कि जब मुझे सूचना दी गई कि प्रतिभा काकी आई हैं, तो मैंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने और उन्हें अंदर जाने देने को कहा. वाघ के अनुसार, प्रतिभा पवार और रेवती सुले ने पार्क परिसर में स्थित कुछ कंपनियों का दौरा किया और महिला श्रमिकों से बातचीत की.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}