trendingNow12635317
Hindi News >>देश
Advertisement

शरीफुल इस्लाम ही है हमलावर, फिंगरप्रिंट हुए मैच, सैफ के कर्मचारियों ने भी लगा दी मुहर

Saif Ali Khan Attack Update: सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट मैच हो गए हैं. इसके अलावा सैफ के घर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भी उसपर मुहर लगी दी है. 

शरीफुल इस्लाम ही है हमलावर, फिंगरप्रिंट हुए मैच, सैफ के कर्मचारियों ने भी लगा दी मुहर
Tahir Kamran|Updated: Feb 07, 2025, 08:54 AM IST
Share

Saif Ali Khan Attack Update: 16 जनवरी को सैफ अली खान के मुंबई में मौजूद घर पर हुए हमले के संबंध में हाल ही में एक घटनाक्रम में, आरोपी शरीफुल के फिंगरप्रिंट बॉलीवुड अभिनेता के घर से लिए गए फिंगरप्रिंट से मेल खा गए हैं. हालांकि प्रिंट पर अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की थी कि सैफ अली खान के घर के दो कर्मचारियों ने शरीफुल फकीर की पहचान की है, जिसने अभिनेता के घर में घुसकर उन पर हमला किया था.

Face Recognition में भी पुष्टि

इससे पहले मुंबई पुलिस ने अभिनेता पर हमले के सिलसिले में आर्थर रोड जेल में एक पहचान परेड (आईपी) आयोजित की थी. पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि चेहरे की पहचान परीक्षण (Face Recognition) ने पुष्टि की है कि खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है, जहां अभिनेता रहते हैं.

पुलिस को भी मिले ठोस सबूत

शरीफुल इस्लाम की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया यह बहस छिड़ गई थी कि CCTV में दिखने वाले हमलावर और गिरफ्तार किया गया अलग-अलग हैं. हालांकि एक महत्वपूर्ण अपडेट में सैफ अली खान के कर्मचारियों ने हमलावर की पहचान की पुष्टि की. इसके अलावा पुलिस को शरीफुल इस्लाम को अपराध से जोड़ने वाले पर्याप्त सबूत मिले हैं. 

बांग्लादेश से आया था शरीफुल इस्लाम

यह पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश से भारत आया था, मुंबई पहुंचने से पहले कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर रहा. अधिकारियों को यह भी पता चला कि इस्लाम बांग्लादेश में अपने पैतृक गांव वापस भागने की योजना बना रहा था, लेकिन उसे ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में हिरासत में लिया गया. शरीफुल इस्लाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या की कोशिश और अनाधिकार प्रवेश के आरोप शामिल हैं. पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है, आने वाले दिनों में अंतिम रिपोर्ट और आगे के सबूत सामने आने की उम्मीद है.

सैफ की हुई दो सर्जरी

शरीफुल ने कथित तौर पर 16 जनवरी की सुबह बॉलीवुड स्टार के 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में घुसकर उन्हें छह बार चाकू मारा और फिर घटनास्थल से भाग गया. तीन दिन बाद उसे पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ़्तार किया गया. चाकू से हमले के बाद 54 वर्षीय खान को नज़दीकी लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दो सर्जरी हुईं. 21 जनवरी को उसे निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Read More
{}{}