India on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर में पाकिस्तान की सच्चाई बताने के लिए कूटनीतिक मोर्चे पर निकले भारत के प्रतिनधिमंडल स्वदेश लौट आए हैं. इनमें सबसे प्रमुख शशि थरूर की अगुवाई वाला दल रहा, जिसने अमेरिका समेत कई प्रमुख देशों का दौरा किया और वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. वतन वापसी करते हुए थरूर ने एक्स पर ऐसी बात लिखी कि सबका दिल जीत लिया.
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत शशि थरूर ने लिखा, "सौ बार जन्म लेंगे तो सौ बार करेंगे, जी भर के अपने वतन से प्यार करेंगे, जो हम से बन पड़ा, ए वतन हमने किया है. जो सच था, सारी दुनिया ने अब जान लिया है." थरूर का प्रतिनिधिमंडल दौरे के आखिरी चरण में अमेरिका पहुंचा और यहां करीब एक हफ्ते का वक्त गुजारा. दल ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेंडी वेंस समेत कई प्रमुख मंत्रियों, सैन्य अफसरों और विश्लेषकों से मुलाकात की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा, देश-विदेश में रह रहे भारतीयों का बहुत आभार, जिन्होंने हमारी बातों को बेहद संजीदगी से सुना. भारत के लोग अहिंसा के प्रेमी हैं, मगर तब तक, जब तक कोई... कांग्रेस सांसद ने लिखा, महात्मा गांधी की दुनिया के तमाम देशों में प्रतिमा लगी हैं, जो शांति-अहिंसा और मानव स्वतंत्रता के सबसे बड़े पुजारी थे.
समूह ने वाशिंगटन के अलावा गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील का भी दौरा किया था. अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश उप मंत्री क्रिस्टोफर लैंडोऊ, अमेरिकी संसद के वरिष्ठ सांसद और भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
गौरतलब है कि शशि थरूर को कूटनीतिक मिशन पर भेजने को लेकर भी कांग्रेस ने तीखा विरोध किया था. उसका कहना था कि सरकार ने उसे सलाह मशविरा किए बिना उनकी पार्टी के सांसद का नाम इसमें शामिल किया. संयुक्त राष्ट्र में लंबे समय तक सेवा देने के बाद शशि थरूर ने विदेश राज्य मंत्री के तौर पर भी काम किया है. गजब वाक् शैली के धनी थरूर इस पूरे कूटनीतिक दौरे में चर्चा में रहे. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की तारीफ करने को लेकर उन्हें पार्टी नेताओं की ओर से आलोचना भी झेलनी पड़ी, लेकिन थरूर ने उन्हें भी अपने तर्कों से चित कर दिया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.