Shashi Tharoor on Pakistan: शशि थरूर अपनी हाजिरजवाबी और नपे-तुले शब्दों में वैश्विक मंच पर भारत की बात दमदारी से रखने के लिए जाने जाते हैं. आज उन्होंने ऑपेरशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में मारे आतंकियों पर शोक जताने वाले देश कोलंबिया को उसी की धरती पर अपने अलहदा अंदाज में ही 'धो डाला'. थरूर ने कहा कि हम कोलंबियाई सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं, जिसने आतंकवाद से प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति जताने की बजाए ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान में हुए जान-माल के नुकसान पर संवेदना जताई. वैश्विक मंच पर थरूर जिस मजबूती के साथ भारत का पक्ष रख रहे हैं, वो भारत के नए 'थलाइवा' साबित हो रहे हैं. वैसे तो रजनीकांत को उनके फैंस 'थलाइवा' नाम से ही पुकारते हैं, जिसका मतलब लीडर होता है. लेकिन अभी जो सर्वदलीय दल विदेश दौरे पर है, उसमें 'थलाइवा' तो थरूर ही हैं.
पाकिस्तान की दुनिया भर में खोल रहे हैं पोल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के कई देशों का दौरा कर रहे हैं. ऐसे ही एक दल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस समय कोलंबिया में हैं. वहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया और पाकिस्तान की पोल भी खोली. उन्होंने बताया कि कैसे बीते कई दशकों से भारत अब तक पाक प्रायोजित हजारों आतंकवादी हमलों को झेल चुका है और अब तक झेल रहा है.
#WATCH | Bogotá, Colombia | Congress MP Shashi Tharoor says, "We are quite conscious that China supplies 81 per cent of all Pakistani defence equipment. Defence is a polite word, Pakistani military equipment. Much of it is not for defence but for attack. Every sovereign country… pic.twitter.com/bCKktFnK4F
— ANI (@ANI) May 30, 2025
हमला करने और बचाव करने वालों में कोई समानता नहीं
थरूर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की दुनिया भर के देशों ने निंदा की. आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, लेकिन उस मुल्क ने कोई ऐक्शन नहीं लिया. थरूर ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हम कोलंबिया में अपने मित्रों से कहेंगे कि आतंकवादियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हमला करने वालों और बचाव करने वालों के बीच कोई समानता नहीं हो सकती. हम केवल आत्मरक्षा के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अगर इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की गलतफहमी है, तो हम ऐसी किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए यहां हैं.
जैसे कोलंबिया ने हमला झेला, वैसे ही हम भी झेल रहे
थरूर ने कहा कि पहलगाम हमले और उसके बाद के हालात के बारे में हमने यहां सभी को बताया. जैसे कोलंबिया ने कई आतंकवादी हमलों को झेला है, वैसे ही भारत ने भी आतंकवाद झेला है. हम बीते चार दशकों से आतंकवादी हमलों को सह रहे हैं. थरूर ने इसके बाद अपने ही अंदाज में कोलंबियाई सरकार को सुनाया. उन्होंने कोलंबिया के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादियों के अड्डों पर हुए हमले में कई आतंकियों की मौत पर संवेदना जताई गई थी.
#WATCH | Bogotá, Colombia | Congress MP Shashi Tharoor says, "We were a little disappointed in the reaction of the Colombian government, which apparently expressed heartfelt condolences on the loss of lives in Pakistan after the Indian strikes, rather than sympathising with the… pic.twitter.com/AgpOMpNpSt
— ANI (@ANI) May 30, 2025
जो नहीं समझा, उसे ही समझाने आए हैं...
थरूर ने कहा कि हमें लगता है कि शायद वास्तविक स्थिति को ठीक से समझा नहीं गया. यही समझाने हम यहां आए हैं. थरूर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दूसरे मुल्कों की सरकारें भी आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों से कहेंगी कि ऐसा करना फौरन बंद करें. थरूर ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा परिषद तक में ये मुद्दा रखना चाहिए.
कांग्रेस ने नहीं दी जिम्मेदारी, BJP की तरफ झुकाव
थरूर काफी समय से सुर्खियों में हैं. पिछले काफी समय से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ दिख रहा है. कांग्रेस में उन्हें कोई जिम्मेदारी मिली नहीं है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भी उनको लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं. कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधिमंडल की जो लिस्ट सौंपी गई थी, उसमें थरूर का नाम नहीं था. लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी बिना कांग्रेस की इजाजत के इस दल में न सिर्फ शामिल किया बल्कि दल का नेतृत्व भी उन्हीं को सौंपा. थरूर कांग्रेस के राज में भी वैश्विक मंचों से भारत की आवाज बुलंद करते रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर में जा रहा दल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से सभी दलों के कुछ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग मुल्कों का दौरा कर रहा है. ये दल पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पूरी दुनिया को दिखा रहा है और भारत के लिए समर्थन जुटा रहा है. भारत से कई डेलिगेशन अब तक 30 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं. अभी यह यात्रा जारी है. अब तक कई मुल्कों में पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब किया जा चुका है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.