trendingNow12660260
Hindi News >>देश
Advertisement

केंद्र की तारीफ के बाद कांग्रेस से अनबन की चर्चा, अब शशि थरूर की सेल्फी वायरल है

Shashi Tharoor News: तिरुवनंतपुरम लोकसभा से कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनके बयान हैं. उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. इसके बाद से ही वह केरल कांग्रेस के निशाने पर हैं. अब कांग्रेस नेता की एक सेल्फी वायरल हो रही है. इसे लेकर अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है.     

केंद्र की तारीफ के बाद कांग्रेस से अनबन की चर्चा, अब शशि थरूर की सेल्फी वायरल है
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 25, 2025, 04:00 PM IST
Share

Shashi Tharoor News: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर सुर्खियों में आए कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर को लेकर पार्टी के भीतर नाराजगी है. लोकसभा सदस्य और  कांग्रेस के बीच अनबन को लेकर कई लेकर तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं, सांसद थरूर भी कांग्रेस को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पार्टी से नाराजगी की अटकलों के बीच शशि थरूर ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष भी हैं. इस तस्वीर के वाय़रल होते ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गईं.

इस तस्वीर में कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स में है. उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि 'लंबे वक्त से रुकी हुई भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता की फिर से बहाली स्वागत योग्य है.'

उन्होंने सोमवार को एक प्रोग्राम में हुई इस मुलाकात को लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करना अच्छा लगा.’ थरूर ने आगे कहा, ‘लंबे लक्त से रुकी हुई एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो स्वागत योग्य है.’

केरल कांग्रेस के निशाने पर थरूर
कांग्रेस सांसग ने यह पोस्ट उस वक्त किया है जब एक अखबार में उनके एक हालिया लेख पर विवाद पैदा हो गया है. इस लेख में उन्होंने केरल में निवेश माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की तारीफ की है. इसको लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर हैं.
 
BJP ने साधा निशाना 
भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार के ‘उम्मीदवार’ रहे मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद थरूर का ‘हाशिए पर जाना’ अपरिहार्य था.

दरअसल, अक्टूबर 2022 में पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजनयिक से नेता बने शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने गांधी परिवार के समर्थन वाले मल्लिकार्जुन खरगे को चुनौती दी. हालांकि, थरूर को पार्टी के भीतर सीमित समर्थन मिला और वे 1,072 वोटों के साथ चुनाव हार गए, जबकि खरगे ने 7,897 मतों से जीत हासिल की।

थरूर के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें 
सूत्रों के मुताबिक,  थरूर पार्टी के भीतर चर्चाओं से खुश नहीं हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर टिप्पणी और केरल में एलडीएफ सरकार की तारीफ ने कांग्रेस नेतृत्व को नाराज कर दिया है. बढ़ते  विवाद के बीच उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ( एजेंसी इनपुट के साथ )

Read More
{}{}