पिछले दिनों कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयानों और तस्वीरों से अंदरखाने पार्टी नेताओं की धड़कनें बढ़ने लगी थीं. हाल में केरल कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है. स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की गई कि पार्टी हितों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी कहा गया कि नेता राजनीतिक रणनीति को लेकर सावधान रहें और कुछ भी ऐसा न करें या कहें जो पार्टी लाइन के अनुरूप न हो. केरल चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राज्य का सियासी माहौल गरम हो गया है. आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने यह कहते हुए एक कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की हैं कि यह ट्वीट गलती से पोस्ट करना बाकी रह गया था.
A tweet that was accidentally not posted:
Delighted to join Union Minister @DrJitendraSingh at the
inauguration of the upgraded Super specialty Neurosurgery & Cardiovascular Surgery state-of-the-art New Building Block at @sctimst_tvm. Built under the ‘Pradhan Mantri Swasthya… pic.twitter.com/9yzwhPUBoJ— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 3, 2025
यह कार्यक्रम 20 फरवरी को हुआ था लेकिन थरूर ने केंद्रीय मंत्री के साथ वाली मुस्कुराती तस्वीरें आज शेयर की हैं. दरअसल, उस दिन श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में 'प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना' द्वारा संचालित उन्नत सुपर स्पेशियलिटी न्यूरोसर्जरी और कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी के अत्याधुनिक बिल्डिंग ब्लॉक का उद्घाटन किया गया था. (कार्यक्रम के बारे में यहां पढ़ें)
नड्डा ऑनलाइन जुड़े थे
थरूर ने आज ट्वीट में बताया है कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए. इसे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया गया है. इससे तिरुवनंतपुरम के प्रमुख अस्पतालों की क्षमता बढ़ी है. जेपी नड्डा को टैग करते हुए थरूर ने यह भी लिखा है कि वह ऑनलाइन जुड़े थे. त्रिशूर से भाजपा सांसद और पेट्रोलियम राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी मौजूद थे.
हाल में एक अखबार में थरूर के लेख को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. इस लेख में थरूर ने केरल में निवेश के माहौल को बढ़ावा देने के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार की प्रशंसा की थी. इसको लेकर वह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं के निशाने पर आ गए. केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
इसके बाद कांग्रेस ने बैठक बुलाई और राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल में पार्टी के नेता आगामी उद्देश्यों के मद्देनजर एकजुट हैं. उनकी पोस्ट के साथ हैशटैग #टीमकेरल भी था. कांग्रेस की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी दीपा दासमुंशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन, लोकसभा सदस्य शशि थरूर और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.