Shatrughan Sinha: अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को नगारिक समान नागरिक संहिता (UCC) की तारीफ की, साथ ही देशभर में मांसाहारी खाने पर पूरे देश में पाबंदी लगाने की भी मांग की. उन्होंने कहा,'न केवल बीफ, बल्कि मांसाहारी खाने पर देश में पाबंदी लगाया जाना चाहिए. सरकारों ने कई जगहों पर बीफ पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन कई क्षेत्रों में यह अभी भी कानूनी है. लोग इसे पूर्वोत्तर में खुलेआम खा सकते हैं, लेकिन उत्तर भारत में नहीं.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बात UCC को लागू करने में आने वाली मुश्किलों का जिक्र करते हुए कही. हालांकि उन्होंने उत्तराखंड में UCC के कामयाबी के साथ लागू होने की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो नियम उत्तर भारत में लागू किए जा सकते हैं, वे पूर्वोत्तर राज्यों में नहीं लागू किए जा सकते. सिन्हा ने कहा,'इसी तरह, यूसीसी में कई बारीकियां और खामियां हैं. यूसीसी प्रावधानों का मसौदा तैयार करने से पहले एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जानी चाहिए.'
#WATCH | On Gujarat Government to introduce Uniform Civil Code after Uttarakhand Government, TMC MP Shatrughan Sinha says, "Implementation of UCC in Uttarakhand, is prima facie, commendable. UCC must be there in the country and I am sure everyone will agree with me. But there are… pic.twitter.com/9jWW0VhQkU
— ANI (@ANI) February 4, 2025
सिन्हा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को UCC का मसौदा तैयार करने और कानून बनाने के लिए पांच सदस्यीय पैनल गठित करने की बात कही है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,'सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.' यह समिति 45 दिनों में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसकी बुनियाद पर पर सरकार फैसला लेगी.
इससे पहले उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां UCC लागू हो गया है. ऐतिहासिक कदम उठाते हुए उत्तराखंड 27 जनवरी से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दिया है. उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अधिनियम 2024, विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और विरासत से संबंधित विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों को सुव्यवस्थित करेगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.