trendingNow12639353
Hindi News >>देश
Advertisement

जब मोदी के शासन में भ्रष्टाचार हुआ, तब अन्ना हजारे कहां थे... संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात

Delhi Election: दिल्ली में आप की हार के बाद अन्ना हजारे ने प्रतिक्रिया दी. इस पर शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने उनपर तंज कसा है और कई सवाल खड़े किए हैं. 

जब मोदी के शासन में भ्रष्टाचार हुआ, तब अन्ना हजारे कहां थे... संजय राउत ने कह दी ये बड़ी बात
Abhinaw Tripathi |Updated: Feb 09, 2025, 05:30 PM IST
Share

Delhi Election: दिल्ली में भाजपा की वापसी के बाद जहां एक तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ कई पार्टियों में निराशा. अरविंद केजरीवाल की हार के बाद अन्ना हजारे ने भी खुशी जाहिर की. इस पर शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने उन पर तंज कसा है. साथ ही साथ कई सवाल खड़ा किया है. 

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से खुश हैं. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ पिछले कुछ सालों में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर हजारे की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘‘जब मोदी के शासन में भ्रष्टाचार हुआ, तब हजारे कहां थे? केजरीवाल की हार पर हजारे खुश हैं. देश को लूटा जा रहा है और धन एक ही उद्योगपति के हाथों में जा रहा है. ऐसी स्थिति में लोकतंत्र कैसे बरकरार रह सकता है? ऐसे समय में हजारे की चुप्पी के पीछे क्या रहस्य हो सकता है. 

शिवसेना (उबाठा) के राज्यसभा सदस्य राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘महाराष्ट्र और दिल्ली में मतदाता सूची में गड़बड़ी के बारे में एक समान पैटर्न था. हालांकि, हजारे ने ऐसे मुद्दों पर चुप रहने का विकल्प चुना. हरियाणा में भी ऐसी ही शिकायतें की गईं. ये बिहार चुनावों में भी सामने आएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से चुनावों में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया है।. इसके अलावा राउत ने दावा किया, ‘‘जीत जोड़-तोड़ और धनबल के जरिए हासिल की जा रही है. भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का शासन समाप्त कर दिया. इस विधानसभा चुनाव में हारने वालों में प्रमुख नाम नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल का था. इसके अलावा जंगपुरा सीट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा था. (भाषा)

Read More
{}{}