trendingNow12661632
Hindi News >>देश
Advertisement

उद्धव की सेना ने फिर कर दी सीएम फडणवीस की तारीफ, शिंदे होंगे बेचैन!

Uddhav Thackeray and Devendra Fadnavis: रविवार को एक शादी समारोह में उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद सूबे में उनके एक साथ आने की जहां चर्चा चल ही रही थी उसी बीच यूबीटी शिवसेना के मुखपत्र सामना में सीएम फडणवीस की तारीफ छप गई.

उद्धव की सेना ने फिर कर दी सीएम फडणवीस की तारीफ, शिंदे होंगे बेचैन!
Atul Chaturvedi|Updated: Feb 26, 2025, 01:54 PM IST
Share

Maharashtra Politics: महाराष्‍ट्र में जल्‍द होने जा रहे निगम चुनावों से पहले सियासी समीकरण बदल रहे हैं. रविवार को एक शादी समारोह में उद्धव और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद सूबे में उनके एक साथ आने की जहां चर्चा चल ही रही थी उसी बीच यूबीटी शिवसेना के मुखपत्र सामना में सीएम फडणवीस की तारीफ छप गई. हालिया दिनों में उद्धव-आदित्‍य ठाकरे की फडणवीस से मुलाकात भी सुर्खियों का सबब बनी थीं. आज की तारीख में उद्धव ठाकरे की पार्टी की दुश्‍मन नंबर 1 बीजेपी नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना है. सत्‍ता के गलियारे से भी खबरें छनकर आ रही हैं कि सीएम फडणवीस और डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के बीच सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. उधर उद्धव की पार्टी भी शरद पवार से नाराज बताई जा रही है. इन मौजूदा घटनाक्रम को देखकर राजनीतिक विश्‍लेषक भी हलकान हैं और कोई भी सटीक विश्‍लेषण करने की स्थिति में नहीं है कि कौन सी पार्टी का निकाय चुनावों में किसके साथ गठबंधन होगा? लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सभी दल फिर से नए सिरे से नए गठबंधन की तलाश में हैं और इसलिए ही नया सियासी तानाबाना बुना जा रहा है.  

उद्धव ने फडणवीस के बहाने शिंदे पर साधा निशाना
दरअसल यूबीटी शिवसेना के मुख पत्र "सामना" में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की गई है. सामना में लिखा गया कि फडणवीस ने राज्य में शासन को अनुशासन में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. पिछले तीन वर्षों में महाराष्ट्र की राजनीति में भ्रष्टाचार फैल गया था, जिससे राज्य का प्रशासन भ्रष्ट हो गया था. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस गंदगी को साफ करने का निर्णय लिया और इस कार्य की शुरुआत भी कर दी है.

बीएमसी चुनावों से पहले राज ठाकरे तीसरी बार उद्धव से मिले; बीजेपी भी खेल रही दांव

सामना के अनुसार, मुख्यमंत्री फडणवीस ने न केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की, बल्कि मंत्रियों द्वारा किए जा रहे गलत कामों पर भी कड़ी नजर रखी. मंत्रियों के 'पीए' और 'ओएसडी' (ऑफिशियल सेक्युरिटी डिवीजन) नियुक्त करने के अधिकार को फडणवीस ने छीन लिया. इससे पहले, शिंदे सरकार के दौरान कई मंत्री अपने निजी सहायकों को नियुक्त कर रहे थे, जो भ्रष्टाचार और दलाली में लिप्त थे. फडणवीस ने ऐसे 16 नामों को नकारा, जो शिंदे सरकार में मंत्री के 'ओएसडी' बनने के लिए भेजे गए थे. ये लोग फिक्सिंग और दलाली में शामिल थे और मुख्यमंत्री ने उन्हें सीधे तौर पर खारिज कर दिया.

सामना में यह भी उल्लेख किया गया कि इन 16 नामों में से 12 शिंदे गुट के मंत्रियों द्वारा दिए गए थे. इस पर सवाल उठाया गया कि मंत्रियों को ऐसे लोगों की आवश्यकता क्यों थी, जो भ्रष्टाचार और फिक्सिंग में शामिल हों. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इन फिक्सरों को नियुक्ति से बाहर कर दिया, जो राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को साफ और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.

इसके अलावा, माणिक कोकाटे जैसे कुछ मंत्रियों ने खुलकर स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वह अच्छा काम करें और भ्रष्टाचार से बचें. फडणवीस का यह कदम राज्य में शासन व्यवस्था को सही दिशा में ले जाने के लिए महत्वपूर्ण है.

सामना में लिखा गया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में शासन में सुधार लाने के लिए कई कड़े और प्रभावी कदम उठाए हैं और उनकी भूमिका राज्य के प्रशासनिक सुधारों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस के साथ)

Read More
{}{}