trendingNow12403074
Hindi News >>देश
Advertisement

Smriti Irani: 'आदमी ऊंचा बोले तो मुखर और महिला बोले तो कहलाती है घमंडी', एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉन्क्लेव में बोलीं स्मृति ईरानी

Smriti Irani in Zee News Conclave: ज़ी न्यूज के एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉन्क्लेव में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलकर विभिन्न मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि जब पुरुष ऊंची आवाज में बोले तो उसे मुखर और महिला बोले तो उसे घमंडी कहा जाता है.

Smriti Irani: 'आदमी ऊंचा बोले तो मुखर और महिला बोले तो कहलाती है घमंडी', एक भारत श्रेष्ठ भारत कॉन्क्लेव में बोलीं स्मृति ईरानी
Devinder Kumar|Updated: Aug 27, 2024, 08:37 PM IST
Share

Ek Bharat Shrestha Bharat On ZEE News: देश की अर्थव्यवस्था में राज्यों के विशिष्ट योगदान को स्वीकार करने और मान्यता देने के लिए ZEE News की ओर से आज 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. यह केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और एक्सपर्ट्स का महासंगम बना. इसमें शामिल हुई पूर्व कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने कोलकाता रेप मर्डर केस, महिलाओं के मुद्दों और हिंदुओं के विषय पर खुलकर अपनी राय रखी.

कोलकाता घटना पर सीएम ममता पर साधा निशाना

ज़ी न्यूज़ के खास कार्यक्रम एक भारत, श्रेष्ठ भारत कॉन्क्लेव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कोलकाता रेप और हत्या मामले का जिक्र करते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ममता सरकार पर इस मामले में लीपापोती का आरोप लगाया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कॉन्क्लेव में कहा, जो रात को अचानक हथियार लेकर आ जाते हैं शहर में जमा हो जाते हैं. शहर की पुलिस को पता नहीं होता और शहर का कमिश्नर सार्वजनिक बयान देता है. हां हमसे गलती हो गई, आपको आपके सामने से पुलिस चीफ कह रहा है मुझसे गलती हो गई, आप फिर भी उसी से काम चला रहे हैं.

'कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद पार्टी बन गए'

उन्होंने इस मामले में पुलिस कमिश्नर की भूमिका पर भी सवाल उठाया. ये जो पश्चिम बंगाल और कोलकाता का केस जनता के सामने आक्रोश भरने वाली स्थिति में है वो क्यों है क्योंकि पुलिस कमिश्नर पार्टी बन गए हैं कि उस महिला को उस परिवार को न्याय ना मिले.

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ZEE News के मंच पर कहा कि आज जो लोग सड़कों पर उतरे हैं. वो बीजेपी के लोग नहीं है और ना ही उनका उस लड़की से या उस परिवार से कोई सरोकार है. वो सिर्फ अन्याय के खिलाफ न्याय होता देखना चाहते हैं.

'महिला कुछ बोल दे तो लोग कहते हैं घमंडी'

विपक्ष पर हल्ला बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'वे जब कभी इकट्ठा होते हैं तो यह कहते हैं कि हम केवल पीएम मोदी को रोकने के लिए एकजुट हुए हैं. यह नहीं कहते कि हम राष्ट्र के उत्थान के लिए एकजुट हुए हैं. सारी राजनीति एक खास क्षेत्र तक सीमित है.'

ZEE News के मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री कहा, 'यह धारणा गलत है कि पढ़े-लिखे होने से महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हो जाएंगे. कोलकाता में उस बेटी के आसपास तो पढ़े-लिखे लोग थे. पुरुष अगर कोई बात सीधे कह दे तो उसे असर्टिव कहा जाएगा, लेकिन महिला कुछ बोल दे तो कहेंगे तुम घमंडी हो, तुम्हें पता नहीं है.'

'आप हिंदू का विषय उठाएंगे तो कम्युनल कहलाएंगे'

राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'वो उनकी पॉलिटिक्स है. उन्होंने एक बिसात बिछाई है. वो चाहते हैं कि आप ये चर्चा करें. राहुल जी का जितना मुझे पता है, एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें लगता था कि हिंदू वोट बैंक है तो हम मंदिर-मंदिर जाएंगे. इसके बाद जब उनका मजाक उड़ा तो उन्होंने राजनीति बदली. उन्हें लगा कि इस मजबूत वोट बैंक को तोड़े कैसें? उनको समझ आया कि जाति पर लोगों को तोड़ा जा सकता है.'

स्मृति ईरानी ने ZEE News के मंच से कहा, 'आप हिंदू का विषय उठाएंगे तो आप कम्युनल कहलाए जाएंगे... हिंदू का विषय उठाने वाले को कोई फायदा नहीं होता. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात होती है तो बीजेपी क्या है - फार राइट नेशनलिस्ट मतलब नेशनलिस्ट होना गाली हो गई... अपने देश का भला सोचना गलत है? राइट होना रॉन्ग हो गया? आप इंसान नहीं हो, आप राइट विंग हो...'

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}