trendingNow12793029
Hindi News >>देश
Advertisement

कोई भी मदद लो, लेकिन 3 दिन के अंदर खुलासा करो... किसके आदेश के बाद सोनम-राजा रघुवंशी के केस में रॉकेट जैसी आई तेजी

Sonam Raghuvanshi Arrest: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पर ही हत्या का आरोप लगा है. आइए जानते हैं आखिर इस मामले में किसके आदेश के बाद बहुत तेजी आ गई थी. जानें पूरी कहानी.

कोई भी मदद लो, लेकिन 3 दिन के अंदर खुलासा करो... किसके आदेश के बाद सोनम-राजा रघुवंशी के केस में रॉकेट जैसी आई तेजी
krishna pandey |Updated: Jun 09, 2025, 12:16 PM IST
Share

Indore missing couple case: इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मेघालय में हनीमून के दौरान गायब होने की खबर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ था. राजा की हत्या और सोनम के लापता होने की गुत्‍थी सुलझ ही नहीं रही थी, पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही थी, लेकिन इस केस में कई दिन तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन इस मामले में रॉकेट जैसी तेजी तब आई, जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्त रुख अपनाया और मेघालय पुलिस को तीन दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का लिया स्वतः संज्ञान
द‌ शिलांग टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक,राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग को राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने के मामले में तीन दिन के भीतर आयोग को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. एनसीडब्ल्यू ने मेघालय में राजा की हत्या और सोनम के लापता होने के बारे में मीडिया में आई  परेशान करने वाली रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बांग्लादेश में मानव तस्करी के खतरनाक संदेह था.

तीन दिन का दिया टाइम
आयोग ने कहा, "हाल ही में मिली जानकारी, जिसमें खून से सने कपड़े और अज्ञात पुरुषों के साथ देखे गए जोड़े के प्रत्यक्षदर्शी बयान शामिल हैं, गंभीर गड़बड़ी का संकेत देते हैं." NCW की अध्यक्ष विजया राहटकर ने मेघालय के डीजीपी इदाशीशा नोंगरंग को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने ड्रोन, सर्च डॉग्स और विशेष जांच टीमों की मदद से सोनम की तलाश तेज करने, हर संभावित सुराग की जांच करने और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय एजेंसियों से सहयोग लेने का भी निर्देश दिया. साथ ही दोषियों को फौरन गिरफ्तार करने और तीन दिन में पूरी रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया था.

सात दिन के अंदर किया खुलासा
इस आदेश के बाद मेघालय पुलिस ने कमर और कस ली, इसके पहले दोनों परिवार इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे थे. मेघालय पुलिस पर बहुत दबाव था जिसके बाद  सात दिन के अंदर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया.

सोनम रघुवंशी पति की निकली कातिल
मेघालय पुलिस ने जो खुलासा किया वह बहुत चौंकाने वाला था. सोनम जिन्हें लापता बताया जा रहा था, उन पर ही पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा. पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया, जहां वह एक ढाबे पर मिली. इसके साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया है जो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से थे. इन लोगों ने कबूल किया कि सोनम ने उन्हें राजा की हत्या के लिए सुपारी दी थी.

मेघालय में अब सोनम से होगी पूछताछ
मेघालय पुलिस अब सोनम को यूपी से लाकर पूछताछ करेगी. हालांकि, सोनम के पिता देवी सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और मेघालय पुलिस गलत कहानी गढ़ रही है. उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने भी पुलिस की तारीफ की और कहा कि सात दिन में इतना बड़ा खुलासा करना बड़ी उपलब्धि है. 

राजा के भाई को सोनम पर नहीं हो रहा यकीन
हालांकि, राजा के भाई विपुल रघुवंशी का कहना है कि सोनम और राजा की शादी में कोई तनाव नहीं था, और वे इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि सोनम ने ऐसा किया. वे भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच सामने आए.

Read More
{}{}