trendingNow12550254
Hindi News >>देश
Advertisement

'आजाद कश्मीर की मांग करने वाले संगठन से जुड़ी हैं सोनिया, भारत विरोधी कर रहे कांग्रेस को फंडिंग'

Sonia Gandhi: भाजपा ने एक बार फिर सोनिया गांधी और राहुल गांधो को घेरते हुए भारत विरोधी ताकतों के साथ जुड़ने का आरोप लगाया है. एक के बाद एक ट्वीट में भाजपा ने कहा सोनिया गांधी ऐसे संगठन के साथ जुड़ी हैं जो कश्मीर को अलग राष्ट्र बनाने की वकीलत करता है. 

'आजाद कश्मीर की मांग करने वाले संगठन से जुड़ी हैं सोनिया, भारत विरोधी कर रहे कांग्रेस को फंडिंग'
Tahir Kamran|Updated: Dec 09, 2024, 10:08 AM IST
Share

Sonia Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर सोनिया गांधी को घेरते हुए जॉर्ज सरोस का जिक्र किया है. भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी एक ऐसे संगठन के साथ जुड़ी हुई हैं, जिसको आजाद कश्मीर की मांग करने वाले जॉर्ज सरोश से फंडिंग मिलती है. पार्टी ने कहा कि भारत विरोधी ताकतों से मिलने वाली फंडिंग का इस्तेमाल भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा भाजपा ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) को लेकर राहुल गांधी को भी घेरा है.

FDL-AP की सीओ हैं सोनिया गांधी

भाजपा ने कहा कि सोनिया गांधी फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) नाम के संगठन से जुड़ी हैं. सोनिया गांधी इस संगठन की सह-अध्यक्ष (CO) हैं और संगठन को जॉर्ज सरोस की तरफ फंडिंग मिलती है. भाजपा ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि एफडीएल-एपी फाउंडेशन ने अपने ये विचार व्यक्त किए हैं कि कश्मीर को अलग क्षेत्र माना जाए. भाजपा ने कहा, 'सोनिया गांधी और कश्मीर को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानने के विचार का समर्थन करने वाले संगठन के बीच यह संबंध भारत के आंतरिक मामलों पर विदेशी संस्थाओं के प्रभाव के अलावा ऐसे संबंधों के राजनीतिक प्रभाव को जाहिर करता है.'

OCCRP और राहुल गांधी का कनेक्शन

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे. दुबे ने कहा कि मीडिया पोर्टल ‘ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (OCCRP) और हंगरी मूल के अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ सांठगांठ की है. भाजपा ने कहा, 'गौतम अदाणी पर की गई राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस का OCCRP सीधा प्रसारण करत है और राहुल गांधी भी अदाणी की आलोचना करने के लिए OCCRP को सोर्स रूप में अक्सर पेश करते हैं. यह उनके खतरनाक संबंधों को दर्शाता है और भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने की उनकी कोशिश को जाहिर करता है. 

अमेरिका ने आरोपों को किया खारिज

भाजपा ने ये आरोप लगाया कि उस दावे के बाद आए हैं, जिसमें उसने कहा था कि अमेरिका की सरकारी संस्थाओं से जुड़े तत्वों ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए OCCRP और राहुल गांधी के साथ सांठगांठ की है. अमेरिका ने शनिवार को भाजपा के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित संगठन और वाशिंगटन की सरकारी संस्थाओं से जुड़े तत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अदाणी पर टार्गेट हमलों के माध्यम से भारत को अस्थिर करने की कोशिश में शामिल हैं.  अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने आरोपों को 'निराशाजनक' बताया और कहा कि अमेरिका सरकार दुनिया भर में मीडिया की आजादी की पैरोकार रही है.

(इनपुट-भाषा)

Read More
{}{}