What is Sonia Gandhi Illness: कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नेता सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. पेट से जुड़ी तकलीफ की वजह से उन्हें रविवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. वे 7 जून को भी वह शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रूटीन चेकअप के लिए गई थीं. इससे पहले, फरवरी 2025 में भी पेट की समस्या के कारण उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी उम्र (78 वर्ष) को देखते हुए वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल जाती रहती हैं.
2023 में सांस से जुड़ा इंफेक्शन
पार्टी सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2023 में सोनिया गांधी को सांस लेने में दिक्कत की वजह से सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस दौरान उन्हें चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में इलाज दिया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, उस समय उन्हें सांस संबंधी वायरल इंफेक्शन हुआ था. जिसके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अस्पतताल के लिए भर्ती किया गया था. अब उनकी एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है.
शिमला प्रवास में हुई थी दिक्कत
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी हाल में शिमला प्रवास पर गई थीं. जहां पर उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत हुई थी. इसके बाद शिमला के एक अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की गई. जांच और इलाज के बाद उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया था. जिसके बाद वे वापस लौट आई थीं. अब संभवतया उन्हें पेट में दिक्कत हुई है, जिसके चलते उन्हें फिर से दिल्ली के अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.