South Calcutta Law College Gangraped Case: गैंग रेप की शिकार हुई दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज स्टूडेंट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. 24 साल की पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उन्हें शादी करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने आरोपी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, इसी बात से वो नाराज़ होकर उसके साथ यह हैवानियत की. पीड़िता के मुताबिक, यह घटना कॉलेज के गार्ड रूम में हुई, जहां तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ रेप किया. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी का संबंध पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने कहा कि आरोपी उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उन्होंने पहले से चल रहे रिश्ते का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया. मना करने के बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसके बॉयफ्रेंड को नुकसान पहुंचाएगा और उसके माता-पिता को झूठे केस में फंसा देगा. इसके बाद, आरोपी ने उसे जबरन कॉलेज के अंदर एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
कब हुई घटना
पुलिस ने बताया कि छात्रा बुधवार को शाम करीब 4 बजे किसी काम से लॉ कॉलेज गई थी. इसी दौरान मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा ने उन्हें वहीं रहने के लिए कहा. इसके बाद तीनों आरोपियों उन्हें बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने गार्ड रूम में जबरन ले गए. इसके बाद तीनों ने उसके साथ रेप किया. यह घटना शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच हुई है.
वहीं, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, 'उन्होंने मुझे सेक्स करने के इरादे से मजबूर करने की कोशिश की. मैंने इनकार कर दिया और उन्हें कुछ भी करने नहीं दिया और उन्हें पीछे धकेल दिया. मैं रोई और उनसे कहा कि वे मुझे जाने दें. मैंने उनसे कहा कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और मैं अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती हूं. लेकिन वे दरिंदे नहीं माने.'
शिकायत के मुताबिक, महिला ने आरोपी के पैर छूकर भीख भी मांगी थी. ग्रुप कथित तौर पर उसे जबरदस्ती गार्ड रूम में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता ने कहा कि उसे घबराहट का दौरा पड़ा और उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, उसने आरोपी से हॉस्पिटल ले जाने के लिए भी कहा, लेकिन उसकी गुहार अनसुनी कर दी गई.
वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की दी धमकी
शिकायत में कहा गया है, 'उन्होंने कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया था और गार्ड मजबूर था और उसने कोई मदद नहीं की.' शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे चुप रहने के लिए ब्लैकमेल किया. उन्होंने कहा कि, 'जब आरोपी मेरे साथ रेप कर रहा था, तब उन्होंने मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने सहयोग नहीं किया तो वे ये वीडियो सबको दिखा देंगे.' उसने आगे बताया कि जब उसने वहां से जाने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि उसे आखिरकार उस शाम कैंपस से जाने दिया गया, लेकिन आगे और नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी.
मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी
कस्बा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा भी शामिल है. बताया जाता है कि मिश्रा एक पूर्व छात्र है जो मौजूदा वक्त में टीएमसी की स्टूडेंट शाखा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की दक्षिण कोलकाता जिला यूनिट के महासचिव के रूप में काम करता है. अन्य दो आरोपियों में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट 19 साल के जैब अहमद और वर्तमान छात्र 20 साल के प्रमित मुखर्जी उर्फ प्रमित मुखोपाध्याय हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.